कवासी लखमा के घर छापे पर ईडी ने किया खुलासा, छत्तीसगढ़ के शराब घोटाला मामले में ईडी को कई डिजिटल डिवाइस में मिले आपत्तिजनक रिकॉर्ड

कवासी लखमा के घर छापे पर ईडी ने किया खुलासा, छत्तीसगढ़ के शराब घोटाला मामले में ईडी को कई डिजिटल डिवाइस में मिले आपत्तिजनक रिकॉर्ड
रायपुर। भूपेश बघेल सरकार में आबकारी मंत्री रहे कवासी लखमा के ठिकानों पर मारे गए छापे के बाद अब जाकर प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ा खुलासा किया है। ईडी ने सोशल मीडिया में किए अपने पोस्ट में बताया कि लखमा द्वारा किए गए नगदी लेन-देन के सबूत हासिल हुए हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इसके साथ सोशल मीडिया एक्स पर किए अपने पोस्ट में बताया कि कवासी लखमा के ठिकानों पर की गई तलाशी अभियान में पीओसी के उपयोग से संबंधित सबूत जुटाने के साथ कई डिजिटल डिवाइस बरामद और जब्त की गईं, जिनके आपत्तिजनक रिकॉर्ड है।
ईडी ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट किया कि, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), रायपुर ने छत्तीसगढ़ के शराब घोटाले मामले में धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए), 2002 के प्रावधानों के तहत 28.12.2024 को छत्तीसगढ़ के रायपुर, धमतरी और सुकमा जिलों में स्थित सात परिसरों में तलाशी अभियान चलाया। तलाशी अभियान के परिणामस्वरूप, ईडी घोटाले की प्रासंगिक अवधि के दौरान कवासी लखमा द्वारा नकद में पीओसी के उपयोग से संबंधित सबूत जुटाने में सक्षम हो गया है। इसके अलावा, तलाशी में कई डिजिटल डिवाइस बरामद और जब्त की गईं, जिनके बारे में माना जाता है कि उनमें आपत्तिजनक रिकॉर्ड हैं।
उल्लेखनीय है कि विगत दिनों छत्तीसगढ़ में कांग्रेस शासनकाल में कथित 2000 करोड़ से अधिक के शराब घोटाले में ईडी ने बड़ा एक्शन लिया। ईडी की टीम ने रायपुर और बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में दबिश दी। पूर्व की भूपेश सरकार में मंत्री रहे कवासी लखमा के रायपुर के धरमपुरा स्थित घर में और उनके बेटे हरीश लखमा के सुकमा स्थित आवास पर छापेमारी की। इसके साथ ही सुकमा जिला पंचायत अध्यक्ष के घर पर भी ईडी ने छापेमारी की। ईडी की टीम दो वाहनों में सवार होकर कांग्रेस नेताओं के घर पहुंची। इसके आलावा कांग्रेस नेता सुशील ओझा के घर पर भी ईडी ने दबिश दी थी। ओझा पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा के करीबी माने जाते है। रायपुर में धरमपुरा इलाके में स्थित कवासी लखमा के ठिकानों पर जांच की गई। इसके अलावा कवासी के करीबी के चौबे कॉलोनी स्थित मकान में अधिकारी पहुंचे थे। सुकमा में उनके बेटे हरीश कवासी के शासकीय आवास पर और सुकमा में ही नगरपालिका अध्यक्ष राजू साहू के घर भी दबिश दी गई थी। सुकमा में दोनों कांग्रेस नेताओं के घर 5 गाडिय़ों में 10 से ज्यादा ईडी के अधिकारी पहुंचे थे।
कवासी लखमा शुक्रवार को जाएंगे ईडी दफ्तर, कहा मुझे कानून पर पूरा भरोसा
शराब घोटाले मामले में ईडी के घेरे में फंसे पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा अब शुक्रवार को ईडी दफ्तर में हाजिरी लगाएंगे। यहां वे ईडी के प्रश्नावली का सिलसिलेवार जवाब भी देंगे। बीते सप्ताह ईडी ने कवासी लखमा के रायपुर और कोंटा स्थित निवास पर छापेमारी की थी। इसके बाद ईडी ने उन्हें नोटिस देकर तलब भी किया था। लेकिन कवासी लखमा नहीं पहुंचे। ईडी ने इसके बाद उन्हें दूसरा नोटिस दिया था। कवासी लखमा ने आज मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि वे शुक्रवार को ईडी दफ्तर जा रहे है। मैं कानून को मानता हूं और मुझे कानून पर पूरा भरोसा है। कल मैं पूरी जानकारी दूंगा। जो आरोप उन पर लगाए गए हैं, उनका कल ईडी को जवाब देंगे। ईडी जो भी दस्तावेज मांगेगी वे जो दस्तावेज ईडी को उपलब्ध कराएंगे।