दिव्यांग बच्चों में होती है विशेष प्रतिभा – कविंद्र जैन
ऐसे आयोजनों से बढ़ता है आत्मविश्वास – रोहिताश
दिव्यांग बच्चों की जिला स्तरीय क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता संपन्न
धमतरी(प्रखर) जिले के विभिन्न स्कूलों एवं संस्थाओं में शिक्षा प्राप्त कर रहे दिव्यांग बच्चों की जिला स्तरीय क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता धमतरी के इनडोर स्टेडियम में संपन्न हुई। शिक्षा विभाग के अंतर्गत समग्र शिक्षा के बैनर तले आयोजित इस प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अपने वक्तव्य में समाज सेवी एवं भाजपा नेता कविंद्र जैन ने कहा कि दिव्यांग बच्चों में कोई न कोई विशेष प्रतिभा छिपी होती है। आवश्यकता इस बात की है कि हम बच्चे में छिपी उस विशेष प्रतिभा को पहचाने और उसको निखारें जिससे वह अपने जीवन में सफलता प्राप्त कर सके और अपने समाज और देश का नाम रौशन कर सके। श्री जैन ने बताया कि आजकल किसी भी क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन के लिए मनोवैज्ञानिक परामर्श की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। ऐसे बच्चों को खेल या सांस्कृतिक क्षेत्र में प्रशिक्षण के साथ साथ मनोवैज्ञानिक परामर्श भी मुहैया कराया जाना चाहिए जिससे वे बेहतर प्रदर्शन कर सके। पैरालंपिक 2024 में भारत ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया इससे प्रेरणा लेकर बच्चों को अपने उज्ज्वल भविष्य के लिए कड़ा परिश्रम करना चाहिए। विशिष्ट अतिथि रोहिताश मिश्र ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है और वो मुख्य धारा से जुड़ पाते हैं। समावेशी शिक्षा ही इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भी है। उन्होंने आयोजकों को इस सुंदर आयोजन के लिए बधाई दी। कार्यक्रम में शिक्षा अधिकारी श्री तिवारी, ए पी सी पंकज रावटे सहित विभाग के अधिकारी, शिक्षक शिक्षिकाएं एवं बड़ी संख्या में प्रतिभागी उपस्थित थे। अतिथियों के द्वारा सभी सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार दिया गया तथा अन्य प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार भी दिया गया।