राजधानी में पत्रकार से पुलिस ने किया दुर्व्यवहार, एसपी से शिकायत
रायपुर। राजधानी में पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़ा करने वाली घटना सामने आई है। राजधानी के पत्रकार शांतनु राय ने पुलिस पर दुर्व्यवहार और पूरी रात थाने में बैठाने का आरोप लगाया है। मामले में पत्रकार शांतनु राय ने एसपी से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है। पत्रकार शांतनु ने बताया कि देर रात पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था, जब वह जयस्तंभ चौक से अपने घर की ओर जा रहे थे। तभी एक आरक्षक अचानक उनकी गाड़ी के सामने आकर रोकने का प्रयास करता है, जिससे वह हड़बड़ा कर ब्रेक लगाते हैं। इसके तुरंत बाद आरक्षक ने जबरन उनके मुंह में शराब जांचने वाली मशीन डालकर फूंक मारने को कहा। इसके बाद पत्रकार को गोल बाजार थाने में पूरी रात बैठाया गया। पीड़ित पत्रकार ने कहा कि इस घटना ने दिखाया कि पुलिस प्रशासन किस तरह पत्रकारों के साथ क्रूरता से पेश आ रहा है। बिना किसी अपराध के एक पत्रकार को पूरी रात थाने में बैठाने का आदेश दिया जाना प्रेस की स्वतंत्रता पर खुला हमला है।