सतनामी समाज जिला धमतरी कानवनियुक्त पदाधिकारियों का शपथग्रहण समारोह आयोजित
धमतरी – सतनामी समाज जिला धमतरी के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष सहित पदाधिकारियों का कुरुद के छत्तीसगढ़ महतारी भवन में आयोजित हुआ। सर्व प्रथम बाबा गुरु घासीदास जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मान एस एल मात्रे श्रम न्यायालय रायपुर, विशिष्ट अतिथि गण अश्विनी बंजारा कृषि विभाग रायपुर, जितेंद्र डहरिया नायब तहसीलदार,विनोद कोसले लीगल सेल छत्तीसगढ़,आर पी संभाकर पूर्व जिला अध्यक्ष, आशीष रात्रे,इतवारी गावस्कर, अतिथियों व्दारा समाज में आपसी भाईचारा सामाजिक आर्थिक शैक्षणिक, रोजगार के क्षेत्र में आगे बढ़ने की बात कही गई नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को समाज के कार्यों को आगे ईमानदारी निष्ठा पूर्वक आगे लें जाने की शपथ दिलाई गई बाबा गुरु घासीदास जी के संदेश उपदेश को समाज के अन्तीम व्यक्ति तक पहुंचाने की बात कही गई इस अवसर पर प्रमुख रूप से नवनियुक्त अध्यक्ष भावसिह डाहरे गुरु, जिला सचिव खिलावन बारले, ब्लॉक अध्यक्ष धमतरी दिनेश बंजारे, ब्लॉक अध्यक्ष कुरुद अशोक बंजारे,शहर अध्यक्ष धमतरी मीना कुर्रे,शहर सचिव धमतरी सुकृति महिलांगे, ब्लॉक अध्यक्ष भखारा तेजेशवर कुर्रे, सचिव भखारा रुपेश बघेल, विष्णु टंडन ब्लॉक अध्यक्ष नगरी, बजरंग रात्रे,तोरण अनेशवरी व्लाक अध्यक्ष मगरलोड, हीरालाल बघेल,राजकुमार टंडन, भगवान दास सोनवानी, विरेन्द्र सोनवानी,केकचद बघेल, रामनाथ अंसारी,देवप्रसाद बांधे, प्रेमलाल कुर्रे, रामेश्वर कुर्रे,मोहन जांगड़े,भीखम बंजारे, योगेश बांधे, गजेन्द्र टंडन, ईश्वर नारंग, चन्द्र कुमार बंजारे, नंदकुमार बांधे, शशि नारंग, सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।
