राइजिंग पाइप लाइन मरम्मत: कुछ वार्डो ने जल आपूर्ति बाधित, सुबह होगी बहाली



धमतरी(प्रखर) नगर निगम द्वारा सिहावा चौक में राइजिंग पाइप लाइन के मरम्मत कार्य के चलते शहर के कई वार्डों में जल आपूर्ति प्रभावित होगी। जैसे ही यह सूचना मिली,महापौर रामू रोहरा,जल विभाग सभापति अखिलेश सोनकर,स्वस्थ विभाग सभापति नीलेश लूनिया,पार्षद रामेश्वर वर्मा ने मौके पर पहुंचकर कर्मचारियों के साथ मोर्चा संभाल लिया और आवश्यक निर्देश दिए।
मरम्मत कार्य में जुटा नगर निगम
नगर निगम की टीम तेजी से मरम्मत कार्य में लगी हुई है ताकि जल्द से जल्द पानी की आपूर्ति सुचारु की जा सके। इस कार्य के दौरान बठेना, श्यामा प्रसाद मुखर्जी, सुंदरगंज, नवागांव और औद्योगिक वार्डों में शाम को जल आपूर्ति बाधित रहेगी, जबकि सुबह तक जल आपूर्ति बहाल होजाएगी।
नगर निगम की अपील
धमतरी नगर निगम ने प्रभावित वार्डों के नागरिकों से अपील की है कि वे शाम को जल आपूर्ति बाधित रहने के कारण पानी का उपयोग सोच-समझकर करें और अनावश्यक जल व्यय से बचें।
जल संकट से बचाव के लिए तत्पर प्रशासन
जल विभाग ने भरोसा दिलाया है कि इस पाइपलाइन के मरम्मत कार्य को प्राथमिकता दी जा रही है।नगर निगम की इस त्वरित कार्यवाही से यह साफ हो जाता है कि जल संकट जैसी समस्याओं से निपटने के लिए अधिकारी और कर्मचारी पूरी तरह सक्रिय हैं। नागरिकों से सहयोग की अपेक्षा करते हुए नगर निगम ने भरोसा जताया है कि जल्द ही पानी की आपूर्ति पूरी तरह से सामान्य हो जाएगी।