राजधानी पहुंचे केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, डिप्टी सीएम शर्मा, सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने किया स्वागत

राजधानी पहुंचे केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, डिप्टी सीएम शर्मा, सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने किया स्वागत
रायपुर। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के राजधानी रायपुर पहुंचने पर वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने विमानतल पर उनका स्वागत किया। रायपुर एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का प्रदेश के डिप्टी सीएम और गृह मंत्री विजय शर्मा, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक राजेश मूणत, सुनील सोनी, पुरंदर मिश्रा, मोतीलाल साहू सहित अन्य नेताओं ने उनका स्वागत किया।
बता दें कि केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का मंगलवार 13 मई को अंबिकापुर प्रवास प्रस्तावित है. वे अंबिकापुर के पीजी कॉलेज मैदान में आयोजित “मोर आवास मोर अधिकार” कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे. इस दौरान वे प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) और पीएम जनमन के तहत लाभान्वित हितग्राहियों को गृहप्रवेश कराएंगे और जिन हितग्राहियों ने आवास निर्माण प्रारंभ किया है, उनका भूमिपूजन कर आवास स्वीकृति पत्र सौंपेंगे.