छत्तीसगढ़

एनआईटी नागालैंड के युवाओं ने की बीएसपी की यात्रा, पद्मश्री डॉ. भारती बंधू के भजनों से गुलज़ार रही शाम

रायपुर। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान रायपुर में भारत सरकार के कार्यक्रम “एक भारत श्रेष्ठ भारत” युवा संगम का दूसरा चरण चल रहा है । एक भारत श्रेष्ठ भारत युवा संगम मुख्य रूप से उच्च शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले छात्रों और देश के विभिन्न राज्यों के युवाओं के एक्सपोजर टूर आयोजित करने पर केंद्रित है। इसके तहत एनआईटी रायपुर को एनआईटी नागालैण्ड के साथ जोड़ा गया है। इस एक्सपोजर टूर के तहत एनआईटी नागालैण्ड के 43 छात्र और 04 फैकल्टी इन चार्ज एनआईटी रायपुर का दौरा कर रहे हैं, जहां ये सभी छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विरासत से रूबरू होंगे और विभिन्न सांस्कृतिक,तकनीकी और मनोरंजन कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

एक भारत श्रेष्ठ भारत युवा संगम की इसी कड़ी में एनआईटी रायपुर में आनंददायक संध्या सत्र के साथ समाप्त हुआ, जिसमें प्रसिद्ध कबीर भजन कलाकार और प्रतिष्ठित पद्मश्री पुरस्कार प्राप्तकर्ता डॉ. भारती बंधु ने पारंपरिक भजनों का प्रस्तुति दी। इस आयोजन में संस्थान के रजिस्ट्रार डॉ. पी. वाय. ढेकणे, डीन, (छात्र कल्याण) डॉ. नितिन जैन, विभागाध्यक्ष, मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग डॉ. एस. सान्याल, शिक्षकों और नागालैंड से आए छात्रों की उपस्थिति रही। कबीर के भजनों से सजे इस सत्र ने माहौल को खुशनुमा किया जिसका आनंद लेते हुए हर कोई झूम उठा।

नागालैंड से आए प्रतिनिधियों ने भिलाई स्टील प्लांट (बी.एस.पी) की यात्रा की, जहां उन्हें दो समूहों में विभाजित किया गया था। समन्वयक अमूल्य प्रियदर्शी ने बी.एस.पी. की महत्वपूर्णता पर जोर दिया, जो भारतीय इस्पात प्राधिकरण (एस.ए.आई.एल) की प्रमुख कंपनी और महारत्न के प्रमुख स्थान को दर्शाता है। बी.एस.पी. की यात्रा ने प्रतिनिधियों को एक प्रमुख पी.एस.यू के कार्यप्रणाली का मूल्यवान अनुभव प्रदान किया और उनके इस्पात उद्योग की समझ को बढ़ाने में मदद की।

आगामी दिनों में, नागालैंड से आए प्रतिनिधियों को छत्तीसगढ़ राज्य की सांस्कृतिक विरासत के बारे में जानने के अनेक अवसर मिलेंगे। वे सिरपुर और गवर्नर हाउस की यात्रा करेंगे, तथा छत्तीसगढ़ की स्थानीय संस्कृति के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे। इसके अलावा, उन्हें रायपुर और नया रायपुर के भ्रमण के साथ साथ विभिन्न मनोरंजनात्मक गतिविधियों में भाग लेने का अवसर भी मिलेगा।

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button