छत्तीसगढ़

कांग्रेस ने तोड़ा बैरिकेट, युक्तियुक्तकरण के विरोध में घेरा बीईओ दफ्तर



धमतरी (प्रखर) ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शहर एवं ग्रामीण के संयुक्त तत्वाधान में स्कूलों के युक्तियुक्तकरण के विरोध में प्रदर्शन किया गया कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए शिक्षा विभाग की नीतियों पर नाराजगी जताई इस दौरान प्रशासन के द्वारा लगाए गए बैरिकेट को तोड़ते हुए बीईओ कार्यालय का घेराव किया गया. जिलाध्यक्ष शरद लोहाना ने कहा कि भाजपा सरकार बच्चों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बाधित कर रही है, अच्छे शिक्षकों को उनके स्थान से हटा कर बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह योजना आदिवासी और गरीब बच्चों की शिक्षा पर सीधा हमला है, ताकि वे आगे बढ़कर अधिकारों के लिए आवाज न उठा सकें। विधायक ओंकार साहू  ने कहा क़ी कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में बंद स्कूलों को फिर से खोलने और आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल जैसी पहलें शुरू की गई थीं, लेकिन भाजपा को गरीब बच्चों की इंग्लिश मीडियम में पढ़ाई हजम नहीं हो रही है। आगे कहा क़ी भाजपा सरकार के कार्यकाल में प्रदेश में 67 नई शराब दुकानों की मंजूरी दी गई है, जिससे युवा वर्ग नशे की गिरफ्त में आ गया है। अभी यह शुरुआत हैं जिन स्कूलों को बंद किया गया है, उनके सामने स्थानीय लोगों और पालकों के साथ धरना प्रदर्शन किया जाएगा। ‘शिक्षकों के साथ कांग्रेस’: पूर्व विधायक गुरमुख सिंह होरा कहा कि 2015 के आंकड़ों के अनुसार 32 हजार 800 प्राथमिक शालाओं से 32 हजार 800 लोग रोजगार से वंचित हो जाएंगे. जिन मुद्दों को शिक्षक उठा रहे हैं, कांग्रेस उनके साथ खड़ी है. पूर्व में तत्कालीन शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने सदन के पटल में घोषणा की थी कि 35 हजार शिक्षकों की भर्ती करेंगे और अब उसकी पूर्ति नहीं होने पर क्या कार्रवाई होगी? सदन में की गई घोषणा बंधनकारी होती है. मोहन लालवानीं और विपिन साहू ने कहा कि प्रदेश की सरकार 10 हजार 463 स्कूलों का युक्तियुक्तकरण करने के साथ ही 45 हजार शिक्षकों के पद समाप्त करने जा रही है. 2008 की शिक्षा नीति के अनुसार प्राथमिक शाला में 1+2 के सेटअप को घटाकर 1+1 किया जा रहा है. एक प्रधान पाठक बैठकों और शासकीय कार्यों में व्यस्त रहेगा ऐसे में एक शिक्षक के भरोसे विद्यालय संचालित होंगे और उस शिक्षक ने छुट्टी ली तो बच्चों को पढ़ाने के लिए कोई शिक्षक नहीं रहेगा। ब्लॉक अध्यक्ष आकाश गोलछा ने कहा क़ी यह नीति न केवल शिक्षकों के रोजगार के खिलाफ है, बल्कि इससे प्यून, रसोइया, मध्यान्ह भोजन बनाने वाली महिलाएं और स्वसहायता समूह की बहनों के जीवन यापन पर भी संकट खड़ा हो जाएगा। घनश्याम साहू ने युक्तियुक्तकरण नीति  को ग्रामीण व आदिवासी अंचलों में शालाओं के समापन तथा शिक्षकों की मनमानी पदस्थापना को शिक्षा के अधिकार के खिलाफ बताया। योगेश शर्मा ने कहा क़ी अग्निवीर में भी सरकार की पैसे बचाने की मानसिकता झलकी. सरकार बच्चों और छत्तीसगढ़ के भविष्य की पीढ़ी के प्रति अपनी जवाबदेही निभाने के बजाए पैसों को बचाने की मंशा से इस प्रकार का निर्णय ले रही है और बच्चों के भविष्य को अंधकार में डाल रही है. ऐसी सरकार को सत्ता में रहने का नैतिक अधिकार नहीं है. इस त्रुटिपूर्ण युक्तियुक्तकरण को बंद करना होगा. इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शरद लोहाना, विधायक ओंकार साहू, पूर्व विधायक गुरमुख सिंह होरा, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष मोहन लालवानी, पूर्व दुग्ध महासंघ अध्यक्ष विपिन साहू, वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरविन्द दोषी, जिला महामंत्री आलोक जाधव, जिला पंचायत सदस्य कविता बाबर, पूर्व पीसीसी सचिव वसीम कुरैशी, ब्लॉक अध्यक्ष आकाश गोलछा, योगेश शर्मा, घनश्याम साहू, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष राजा देवांगन, नेता प्रतिपक्ष दीपक सोनकर, उपनेता प्रतिपक्ष विशु देवांगन, प्रवक्ता प्रदेश कांग्रेस कमेटी कृष्णा मरकाम, युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव उदित नारायण साहू, पार्षद पूर्णिमा रज़क, रामेश्वरी कोसरे, पूर्णिमा भागी ध्रुव, पारसमनी साहू, जनपद सदस्य प्रकाश पवार, हरनारायण साहू, चंद्रहास साहू, खिलेन्द्र ध्रुव, पूर्व पार्षद सोमेश मेश्राम, राजेश पांडये, कमलेश सोनकर, गुड्डा दीवान, युवराज शर्मा, कुशल देवांगन, विक्रांत शर्मा, नीलमणि साहू, होमेश्वर साहू, गजानंद रज़क, रमेश देवांगन, खिलेन्द्र साहू, केशव साहू, आशुतोष खरे, संजू साहू, सूरज पासवान, श्रवण साहू, दीपक साहू, अमित बाघमारिया, तारिक रज़ा कादरी, शेख सोहेल, स्नेहा देशमुख,  अविनाश मरोठे, रजत सोनकर, नवीन गजेंन्द्र, मोहन ध्रुव, धर्मेंद्र पटेल, जय देवांगन, तामेश भोयर, नमन बंजारे, रवि नेताम, मिथलेश साहू, रुद्रा साहू, सुनील सिन्हा सहित बड़ी संख्या मे कांग्रेस कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button