छत्तीसगढ़
बिलासपुर हाईकोर्ट में कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न की आंतरिक समिति पुनर्गठित

बिलासपुर हाईकोर्ट में कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न की आंतरिक समिति पुनर्गठित
बिलासपुर। कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न से संबंधी शिकायतों से निपटने के लिए छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय ने अपनी आंतरिक शिकायत समिति का पुनर्गठन किया है। उच्च न्यायालय की न्यायाधीश न्यायमूर्ति रजनी दुबे समिति की अध्यक्ष बनाई गई हैं, जबकि उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति के सचिव ओमप्रकाश सिंह चौहान समिति के सदस्य सचिव होंगे। सदस्य के रूप में हाईकोर्ट के उप सचिव बिनी प्रदीप, अधिवक्ता अधिवक्ता रेणु कोचर और रजनी सोरेन को शामिल किया गया है।



