छत्तीसगढ़

बाइक पर गांजा लादकर सीमा पार कर रहे तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे

बाइक पर गांजा लादकर सीमा पार कर रहे तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे

गरियाबंद। मध्यप्रदेश और राजस्थान के गांजा तस्करों के पकड़े जाने के 15 घंटे के भीतर पेडलर को ढाई लाख के गांजा के साथ देवभोग पुलिस ने पकड़ ली है। दो युवक पानी से भीगोकर प्लास्टिक बोरी में गांजा लादकर आधी रात बाइक से सीमा पार कर रहे थे।

बता दें कि मंगलवार को कोतवाली पुलिस ने 28 किलो गांजा के साथ एमपी और राजस्थान के दो तस्करों को ट्रॉली बैग में गांजा के साथ बस में सफर करते हुए पकड़ा था। मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात ओडिशा सीमा में खुटगांव चेक पोस्ट के पास देवभोग पुलिस ने ढाई लाख रुपये के 25 किलो गांजा की सप्लाई करते पकड़ा है। गिरफ्तार आरोपी ओडिशा के कालाहांडी के जुनागढ़ थाना क्षेत्र के नकटीगुड़ा निवासी 30 वर्षीय विक्रम मेहेर और 29 वर्षीय राधा माधव मेहेर है। दोनों आरोपी बाइक क्रमांक ओडी 08 वी 9035 में सवार होकर एक प्लास्टिक बोरी में गांजा भरकर ला रहे थे। इस दौरान खुटगांव चेक पोस्ट में तैनात टीम ने सामग्री संदिग्ध होने पर मामले की सूचना देवभोग पुलिस को दी।

देवभोग थाना प्रभारी गौतम गावड़े ने मीडिया को बताया कि आधी रात को सूचना मिलने पर वे बल समेत चेक पोस्ट के लिए रवाना हुए। यहां जांच में प्लास्टिक बोरी में 25 किलो गांजा बरामद हुआ। इस मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। पकड़े गए आरोपी में से एक पूर्व में भी ओडिशा में गांजा तस्करी के आरोप में पकड़ा जा चुका है।

क्या रात को चेकिंग नहीं करती ओडिशा पुलिस
खुटगांव चेक पोस्ट से ठीक 100 मीटर बाद ओडिशा सीमा में कालाहांडी पुलिस ने चेकिंग प्वाइंट लगाया हुआ है। दिन भर ओडिशा पुलिस इतनी सख्ती से जांच करती है कि उससे आवाजाही करने वालों को परेशानी के बाद भी सहयोग करना पड़ता है। लगातार दो रात से गांजा लेकर तस्कर और पेडलर इसी चेक पोस्ट से गुजर गए। ऐसे में कालाहांडी पुलिस की जांच पर सवाल खड़ा हो रहा है।

Author Desk

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button