स्कूटी में गांजा का परिवहन करते यूपी के दो युवक गिरफ्तार
ग्राम भोयना के पास अर्जुनी पुलिस के कार्यवाही

धमतरी(प्रखर)ओडिशा से धमतरी के रास्ते गांजा की तस्करी लगातार जारी है। पुलिस कार्यवाही के बाद भी तस्कर इससे बाज नहीं आ रहे हैं।ऐसे ही स्कूटी में उत्तर प्रदेश के दो युवकों को गंजा ले जाते पकड़ा गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि दुपहिया वाहन में गांजा की तस्करी हो रही है।भोयना के पास अर्जुनी पुलिस ने स्कूटी में सवार दो युवकों को रोका। नाम पता पूछने पर अर्जुन 24 वर्ष पिता कन्हैया और दीपक कुमार 24 वर्ष पिता सतीश शंकर बिंद दोनों ग्राम सेमरी विंध्याचल जिला मिर्जापुर उत्तर प्रदेश बताए। टीवीएस जूपिटर क्रमांक सीजी 04 पीजे 9516 में चार पैकेट दिखाई दिया। जिसे खोलने पर गांजा मिला। वजन 16 किलो 410 ग्राम कमती 164100 और गाड़ी कीमत 50000 जुमला 214100 को पुलिस ने जप्त कर अर्जुन और दीपक के खिलाफ धारा 20 B नारकोटिक्स एक के तहत कार्रवाई की है। सवाल यह है कि उत्तर प्रदेश के युवक रायपुर पासिंग के स्कूटी में कहां से गांजा ला रहे थे और इस गंजा को कहां ले जाते। स्पष्ट है कि यदि वह स्कूटी में थे तो यह गांजा रायपुर तक ही जाता। वहां से यदि आगे सप्लाई होता या फिर रायपुर में ही खपाया जाता। बहरहाल पूछताछ में और कोई खुलासा हो सकता है।