बीजेपी में शामिल हुईं राधिका खेड़ा, दो दिन पहले ही कांग्रेस पार्टी से दिया था इस्तीफा

बीजेपी में शामिल हुईं राधिका खेड़ा, दो दिन पहले ही कांग्रेस पार्टी से दिया था इस्तीफा
रायपुर. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की प्रवक्ता रहीं राधिका खेड़ा आज बीजेपी में शामिल हो गईं। उन्होंने दो दिन पहले ही कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दिया था। इसके अलावा अभिनेता शेखर सुमन दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में भाजपा में शामिल हुए.
उन्होंने अपने साथ छत्तीसगढ़ में कथित तौर पर दुर्व्यवहार किए जाने और साजिश का आरोप लगाया था। उनका दावा है कि उन्होंने यह मुद्दा पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के समक्ष उठाया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा था, “मुझे एहसास ही नहीं हुआ कि मेरे खिलाफ साजिश रची जा रही है। मैं लोकसभा चुनाव का मीडिया प्रभारी थी। मेरा लगातार अपमान किया जा रहा था… ”राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान छत्तीसगढ़ मीडिया चेयरमैन सुशील आनंद शुक्ला ने मुझे शराब की पेशकश की। उसके साथ एक और शख्स धनंजय ठाकुर था। मीडिया विभाग में काम करने वाली दो अन्य महिलाएं मेरे साथ थीं।”
शुक्ला ने भेजा मानहानि का नोटिस
प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा है कि अगर राधिका खेड़ा में हिम्मत है तो जो वीडियो उन्होंने खुद बनाया है, उसे दिखाएं ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके. उन्होंने खेड़ा को मानहानि का नोटिस भेजा है.
श्री शुक्ला ने राजीव भवन में पत्रकारों से चर्चा करते हुये कहा कि अब तक मैं चुप था लेकिन बेहद आहत मन से यह पत्रकार वार्ता बुलाया हूं। एआईसीसी की मीडिया कोर्डिनेटर राधिका खेड़ा ने मेरी चरित्र हत्या करने का प्रयास किया है। राधिका झूठ बोल रही है कि हमने या हमारे साथी ने उनको शराब ऑफर किया. हमने कभी उनका दरवाजा ठोका, यह भी भद्दा आरोप है. हमारे द्वारा हमारे किसी साथी के द्वारा उनके साथ कोई गाली-गलौच नहीं किया। केबिन में कोई दुर्व्यवहार नहीं हुआ। पूरे विवाद का वीडियो उन्होंने बनाया था सार्वजनिक करें।