चोरी के गहने बेचकर दोस्तों के साथ गोवा की सैर, अब सलाखों के पीछे

चोरी के गहने बेचकर दोस्तों के साथ गोवा की सैर, अब सलाखों के पीछे
जगदलपुर। नगरनार इलाके में हुई चोरियों का खुलासा करते हुए एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि पुलिस ने आरोपी कृष्णा शेट्टी एवं संदीप सेठिया के कब्जे से 10 लाख रुपए मूल्य का कुल 143 ग्राम सोने के आभूषण बरामद किया है। कृष्णा महाराष्ट्र में रहने वाले अपने रिश्तेदार के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम देता था। दोनों ने मिलकर नगरनार इलाके में दो स्थानों पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। घटना के बाद दोनों फरार थे, जिनकी पुलिस तलाश में जुटी हुई थी।
इसी बीच कृष्णा के दंतेवाड़ा में होने की सूचना पर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, तो उसने चोरी की घटनाओं में शामिल होना कबूल किया। उसने बताया कि चोरी की वारदात के बाद उसने सोने-चांदी के जेवरात संदीप सेठिया को बेच दिया है। इसके बाद कृष्णा की निशानदेही पर संदीप को हिरासत में लेकर बताये स्थानों से सोना बरामद किया। आरोपी कृष्णा शेट्टी ने सोने के गहनों को बेचकर मिली रकम से वह अपने दोस्तों को गोवा घुमाने ले गया था। जहां उसने एक बड़ी रकम खर्च की है। चोरी को साथ में अंजाम देने वाले आरोपी के महाराष्ट्र वाले रिश्तेदार की पुलिस तलाश में जुटी है।