धीवर समाज के बच्चों को मोटिवेट करने पहुंची डीएसपी नेहा पवार
डीएसपी नेहा पवार ने धीवर समाज के बच्चों को मोटिवेट किया

धमतरी (प्रखर) धीवर समाज के 25 वें कैरियर गाइडेंस एवं प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम में धमतरी जिले की डीएसपी सुश्री नेहा पवार ने समाज के बच्चों को मोटिवेट करते हुए कहा की बच्चे एकाग्र होकर अपनी पढ़ाई करें, विषय के प्रति जुनून पैदा करें, अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करें तो किसी भी परीक्षा में सफलता अवश्य मिलेगी ।
एन आई टी रायपुर के प्रोफेसर तोषन मीनपाल ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि
पढ़ाई में निरंतरता बनाए रखें । अपने माता-पिता का सम्मान अवश्य करें ।
धीवर समाज द्वारा समाज के पहले डिप्टी कलेक्टर संजय धीवर, डॉक्टर सौरभ धीवर MBBS डॉक्टर शुभम मत्स्यपाल, एनआईटी के प्रोफेसर तोषन मीनपाल, डॉक्टर श्रद्धा मत्स्यपाल, सत्यम निषाद, प्रबंधक, एसबीआई,
जीवनलाल निषाद एवं सोनू भगत सपहा भू पू सैनिक, सुश्री रेखा फूटान, ओमकार धरमगुड़ी एवं सूर्या धरमगुड़ी साफ्टवेयर इंजीनियर, सौरिश सपहा, पलक धीवर आदि को धीवर समाज गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया।
कक्षा 10वीं एवं 12वीं में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण 100 से अधिक होनहार छात्र छात्राओं को प्रतीक चिन्ह, प्रशस्ति पत्र एवं पुस्तक कापियां वितरित किया गया । इसके पूर्व आलोक मत्स्यपाल, व्याख्याता द्वारा गणित विषय, डा.दिनेश नाग द्वारा बायो, राजेंद्र धीवर प्राचार्य आर्ट एवं ओमप्रकाश नाग व्याख्याता द्वारा कामर्स विषय पर छात्र-छात्राओं को विस्तारपूर्वक जानकारी दिया गया तथा उनके प्रश्नों का समाधान किया गया। धीवर समाज के वरिष्ठ परिजन श्रीमती रामेश्वरी सपहा एवं श्री द्वारका सपहा द्वारा देहदान करने की घोषणा किया गया। समाज द्वारा दोनो वरिष्ठ परिजनो का फूल माला एवं बुके भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुरेश कुमार धीवर प्रदेश अध्यक्ष धीवर समाज महासभा रायपुर, अध्यक्षता परमेश्वर फूटान, महासंरक्षक द्वारा किया गया।
विशिष्ट अतिथियों में खिलावन रिगरी, सब रजिस्ट्रार, बिलासपुर हाईकोर्ट, डॉ.
रामलाल पेंडरिया महासचिव, पवन धीवर, कोषाध्यक्ष महासभा, दिलीप कुमार नाग राज्यपाल एवं राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कृत शिक्षक, हेमंत मत्स्यपाल, उप महाप्रबंधक, भा.खाद्य निगम, डॉ एच एल मीनपाल, बसंत निषाद, प्रदेशाध्यक्ष, कर्मचारी प्रकोष्ठ छ.ग.धीवर समाज महासभा रायपुर, चंदूलाल निषाद, जिलाध्यक्ष निषाद समाज, कांतिलाल मीनपाल, रायपुर डा. ज्योति मीनपाल, उपस्थित रहे ।मुख्य अतिथि सुरेश कुमार धीवर ने कहा कि धमतरी परगना द्वारा बच्चों की शिक्षा को लेकर किया जा रहा है यह कार्य बेहद अनुकरणीय एवं प्रसंशनीय है । अध्यक्षता कर रहे महासंरक्षक परमेश्वर फूटान ने कहा कि समाज की प्रगति के लिए शिक्षा बेहद जरूरी है। इसके लिए सम्पूर्ण समाज को निरंतर प्रयास करना चाहिए। धमतरी परगना के संरक्षक होरीलाल मत्स्यपाल एवं अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद जगबेड़हा ने कहा कि निरंतर प्रयासों से धीवर समाज धमतरी पूर्ण शिक्षित हो गया है, मेडिकल एवं उच्च शिक्षा के प्रति समाज में रुझान बढ़ रहा है । बेटियां भी इसमें तेजी से आगे बढ़ रहे है। कार्यक्रम में प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग देने वाले समस्त परिजनों का धन्यवाद ज्ञापित किया। सोहन धीवर सचिव द्वारा स्वागत उद्बोधन दिया गया जिसमें समाज द्वारा विगत 40 वर्षों से शिक्षा के प्रचार प्रसार हेतु किए गए सतत् प्रयासों की जानकारी दिया गया। मंच संचालन ओमप्रकाश नाग द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन विष्णु प्रसाद निषाद, अध्यक्ष कर्मचारी प्रकोष्ठ द्वारा किया गया। कार्यक्रम में यशवंत कोसरिया अध्यक्ष प्राथमिक मत्स्य सहकारी समिति रामबाग, मंदरमाई प्राथमिक मत्स्य सहकारी समिति मराठापारा, प्राथमिक मत्स्य सहकारी समिति सोरिद द्वारा विशेष सहयोग दिया गया। समस्त अतिथियों एवं सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रतीक चिन्ह स्व.विष्णु प्रसाद हिरवानी की स्मृति में प्रदान किया गया। कार्यक्रम में यशवंत कोसरिया, प्रकाश नाग, फिरोज हिरवानी, दीनू पेंदरिया, संध्या हिरवानी, लक्ष्मी पेंदरिया, आशा धीवर, जागेश्वरी सपहा, वेणुका हिरवानी, डॉ ओम प्रकाश मत्स्यपाल दुर्गेश रिगरी, हरीश मत्स्यपाल, तीरथ फूटान, अशोक मत्स्यपाल, कृष्णा हिरवानी, सूर्या धरमगुड़ी, सूरज तारक, लेखराज धरमगुड़ी, गजानंद धीवर अध्यक्ष अधिवक्ता प्रकोष्ठ , करण हिरवानी, राजू ओझा, शत्रुघ्न धीवर, दिलीप धरमगुड़ी, लेखराज धरमगुड़ी, गुड्डू हिरवानी, सूरज धीवर रायपुर, हेमकुमार धीवर, बलौदाबाजार, शशि धीवर, उषा धीवर रायपुर, रानी धीवर रायपुर,




