भक्ति की शक्ति : पुत्री को पिता से मिलाने 700 किलोमीटर का सफर कर बाबा बैजनाथ धाम में जल चढ़ाएंगे मनु लाल सिंह

भक्ति की शक्ति : पुत्री को पिता से मिलाने 700 किलोमीटर का सफर कर बाबा बैजनाथ धाम में जल चढ़ाएंगे मनु लाल सिंह
रामानुजगंज। मध्य प्रदेश के अनूपपुर के रहने वाले मनु लाल सिंह (60) की भगवान शिव के प्रति अटूट आस्था एवं विश्वास देखते ही बन रहा है। वह 700 किलोमीटर की दूरी तय करके झारखंड के बाबा बैजनाथ धाम में जल चढ़ाने के लिए नर्मदा नदी से जल लेकर निकले हैं। इस दौरान रास्ते में वह रामानुजगंज के पंडित दीनदयाल उपाध्याय मांगलिक के भवन में रुके, जहां उन्होंने कांवड़िया सेवा समिति के सेवा भाव की जमकर सराहना।
उन्होंने कहा कि अनूपपुर से रामानुजगंज तक के 350 किलोमीटर के सफर में ऐसी सेवा भावना कहीं देखने को नहीं मिली। ग्राम अनूपपुर के 60 वर्षीय मनु लाल सिंह 29 जुलाई को अपने घर से चले थे एवं नर्मदा के उद्गम स्थल से जल लेकर पैदल बाबा बैजनाथ धाम के लिए निकले हैं। शनिवार को यात्रा के छठवें दिन रामानुजगंज में शाम छह बजे के करीब पहुंचे। उनकी भगवान शिव के प्रति अटूट आस्था एवं विश्वास देखते बन रहा था। एक ओर क्षेत्र में लगातार मूसलाधार बारिश हो रही थी वहीं नंगे पैर उनके कदम रुक नहीं रहे थे। प्रतिदिन उनके द्वारा 60 से 70 किलोमीटर की यात्रा तय की जा रही है।
मनु लाल सिंह को प्रेरणा जगी कि भगवान शिव की पुत्री नर्मदा हैं। जिन्हें भगवान शिव से मिलाने के लिए उन्होंने नर्मदा के उद्गम स्थल से जल लेकर बाबा बैजनाथ धाम चढ़ने के दृढ़ संकल्प के साथ निकल पड़े हैं।



