
पूर्व सीएम बघेल के सूर्यकांत तिवारी से मुलाकात करने जेल जाने पर किरण सिंहदेव ने कसा तंज, कहा- जब संलिप्तता नहीं तो क्यों जाना पड़ा जेल
रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कोयला लेवी मामले में आरोपी सूर्यकांत तिवारी से मुलाकात करने जेल पहुंचने पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने कहा कि सब कुछ बहुत स्पष्ट है। भारतीय जनता पार्टी तो शुरू से ही कह रहे हैं कि सांच को आंच नहीं। कांग्रेस की सरकार में सिंडिकेट का जन्म हुआ था। जब संलिप्तता नहीं है तो ऐसी कौन सी बात है जो जेल में जाना पड़ गया।
किरण सिंहदेव ने कहा कि कांग्रेस ने सरकार में रहते हुए भ्रष्टाचार की सीमा लांघ दी। जिनकी जमानत नहीं हो रही है, वे सभी लोग जेल में हैं। अत्याचार आपकी सरकार में हुआ है, भ्रष्टाचार आप करें, आपके लोग करें। कांग्रेस ने एक भी वादा पूरा नहीं किया। टारगेट करने की बात बहुत हास्यास्पद है। जनता सब समझती है इसलिए पांच सालों में ही सरकार चली गई।
कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट के दो दिवसीय छत्तीसगढ़ के दौरे पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि दूसरे के संगठन में टिप्पणी वही करता हैं, जो फुर्सत में रहते हैं। उनके दौरे का फर्क पहले भी नहीं पड़ा, अभी नहीं पड़ेगा।
सूर्यकांत से नहीं मिल सके भूपेश बघेल :
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गुरुवार को रायपुर सेंट्रल जेल में बंद कोल लेवी मामले के आरोपी व्यापारी सूर्यकांत तिवारी से मुलाकात पहुंचे थे। हालांकि, उन्हें सूर्यकांत तिवारी से मिलने की अनुमति नहीं दी गई। इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री बघेल ने रायपुर आईजी और एसीबी चीफ अमरेश मिश्रा पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि वे इस मामले को उच्च न्यायालय तक ले जाएंगे और कानूनी कार्रवाई करेंगे। कारोबारी सूर्यकांत तिवारी से उनके वकील फैजल रिजवी ने मुलाकात की। रिजवी ने आरोप लगाया कि जेल में सूर्यकांत तिवारी को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जेल अब प्रताड़ना का केंद्र बन गया है।