साहू समाज नें ननकूराम साहू की संदिग्ध मौत की निष्पक्ष जांच एवं दोषियों पर कार्यवाहीं की मांग

धमतरी (प्रखर) जिला साहू संघ धमतरी द्वारा ग्राम नारी, तहसील कुरूद जिला धमतरी निवासी ग्राम विकास समिति अध्यक्ष ननकूराम साहू पिता सोमनाथ साहू उम्र 49 वर्ष जो 17 सितंबर 2024 को अपने घर से दोपहर 12 बजे किसी काम से बाहर गया था। जिनका शव संदिग्ध अवस्था में खेत जाने वाले घरसा रोड़ में 18 सितंबर 2024 को पाया गया घटनास्थल पर प्राप्त विभिन्न साक्ष्य मृतक की हत्या किये जाने की आशंकाओं को इंगित करना बताया गया जिला साहू संघ धमतरी, तहसील साहू संघ कुरूद एवं परिक्षेत्र साहू चिवंरी के सामाजिक प्रतिनिधियों द्वारा शोकाकुल परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान किया गया एवं जिला साहू संघ धमतरी द्वारा पुलिस अधीक्षक धमतरी को ज्ञापन देते हुए उक्त घटना की विभिन्न बिन्दुओं की विवेचना के साथ निष्पक्ष जांच एवं दोषियों पर कार्यवाही करने की मांग किया व
ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से जिला साहू संघ अध्यक्ष अवनेंद्र साहू,जिला उपाध्यक्ष तोरण साहू ,श्रीमती केकती साहू,महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष चंद्रकला साहू,तहसील अध्यक्ष गोपाल साहू,यूवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष पवन गजपाल,प्रदेश न्याय प्रकोष्ठ सदस्य गजानंद साहू,जिला सचिव मंजूषा साहू,भगवताचार्य देवी भूमिका जी,परिक्षेत्र अध्यक्ष राजेंद्र साहू,मनोज साहू,कल्याण साहू , भीषण साहू उपस्तिथ थे।