नवरात्रि स्पेशल रिसाई पारा कि माता रानी कि प्रतिमा 10 फ़िट ऊँची और अंतिम चरण में सज़ावट का काम बाक़ी
माँ अम्बे दुर्गा उत्सव समिति रिसाई पारा कि “माता रानी” बैठाते हुए 35 वाँ वर्ष इस अवसर पर समिति माता रानी की आकर्षक प्रतिमा बनवा रही है।

धमतरी (प्रखर) प्रतिमा दुर्ग स्थित थनौद में छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध फ़ेमस मुर्तिकार राधेश्याम चक्रधारी (राधे भाईया) स्वयं बना रहे है। जिनकी बनाई हुई मूर्तियाँ 10 अलग-अलग राज्यों तक जाती हैं नवरात्र उत्सव कि तैयारी समिति व्दारा सितंबर से शुरू हो गई है । रिसाईपारा की माता रानी की प्रतिमा इस साल भी बाज़ार चौक ओम ज्वेलर्स के थीक समाने रिसाई पारा बाज़ार चौक में स्थित खाली जगह पर बैठेगी। बड़े एरिया में हाइटेट् आकर्षक पंडाल बनवाया जा रहा है।धमतरी के पंडाल कारीगर लिना टेंट हाउस (टूलू भाईया) के व्दारा शानदार पंडाल तैयार किया जा रहा है पंकज लाइट्स धमतरी के व्दारा रंग-बिरंगे लाइट झुमर लाकर पंडाल को सजाएंगे। रिसाई पारा समिति से प्रतीक सोनी ने बताया कि माता जी की प्रतिमा की ऊंचाई 10 फीट और प्रतिमा का वजन करीब 800 किलो है। इसकी लागत 80 हज़ार रूपये है। मूर्ति थनौद से 2 अक्टूबर को लाई जाएगी। इसके बाद पंडाल में प्रतिमा को रखने के बाद फुलो व्दारा मंच सहित पंडाल स्थल की साज-सज्जा धमतरी के फ़ेमस बबलू दादा फुल भंडार के व्दारा कि जावेगी
संजू राव के नेतृत्व में 5-6 युवाओं व्दारा मिलकर हर वर्ष समिति को व्यवस्थित रूप से संचालित किया जाता है आसपास के लोगों व्दारा दिए गए सहयोग राशि से अंतिम दिवस विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है इस समिति के नेतृत्व कर्ता संजू राव जी , यंशवत सोनी जी , सदस्यगण – प्रतीक सोनी, बोबी सोनी , अर्पित राजपूत, अभिषेक राव , शुभम ठांकुर , धनेश पंजवानी, केशव सोनी , अदि युवागण इस समिति से जुड़े हुए हैं