प्रभु श्री राम के जीवन के एक अंश का अनुकरण भवसागर से पार करा सकता है – कविता योगेश बाबर
मोखा एवं रीवागहन में रामधुनी प्रतियोगिता के अवसर पर कविता योगेश बाबर शामिल


धमतरी (प्रखर) ग्राम मोखा एवं रीवागहन में समस्त ग्राम वासीयो के तत्वाधान में रामधुनी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया कार्यक्रम में जिला पंचायत वन समिति सभापति श्रीमती कविता योगेश बाबर कार्यक्रम में समापन अवसर पर अतिथि के रूप में उपस्थित हुई अतिथि स्वागत सत्कार उपरांत उद्बोधन में श्रीमती बाबर ने उपस्थित धर्मप्रेमी बंधुओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रभु श्री राम चंद्र जी भगवान का जीवन अनुकरणीय एवं प्रेरणादायी है उन्होंने अपने जीवन में सभी जीवों की के प्रति सेवा एवं दया का भाव प्रदर्शित किया एवं मर्यादा पूर्वक जीवन जीते हुए ही मानव समाज को शांति एवं सद्भाव का संदेश दिया मनुष्य तन प्राप्त होने पर जीवन ऐसा जीना चाहिए की सदा परमार्थ एवं सेवा के रास्ते पर चलते हुए सभी जीवों के लिए कल्याण का कार्य करना चाहिए अच्छाई को हमेशा धारण करके बुराई को जड़ से नष्ट करना ही मनुष्य जीवन का उद्देश्य होना चाहिए उन्होंने कहा कि प्रभु श्री राम का छ ग से विशेष नाता रहा है यहाँ उनका ननिहाल है तत्कालीन भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार ने राम वन पथ गमन तथा माता कौशल्या का मंदिर का निर्माण करवाया कार्यक्रम के इस अवसर पर सरपंच कमलेश्वर ध्रुव धिराज राम ध्रुव मोतीलाल साहू विजय साहू संतराम ध्रुव राजेश कैशाल भगवती साहू संतोष देवांगन भूषण साहू ध्रुव कुमार साहू घनश्याम देवांगन एवम् आयोजन समिति के समस्त सदस्य एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण वासी उपस्थित रहे