कुरुद में निक्षय निरामय अभियान का विधायक ने किया शुभारंभ
स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होकर जिम्मेदार नागरिक का भूमिका निभाए- अजय



कुरुद (प्रखर) भारत सरकार, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय देश में टी.बी रोग के उन्मूलन हेतु प्रतिबद्धता से कार्य कर रहा है। जिला में टीबी रोग उन्मूलन की प्रतिबद्धता को पूरा करने के लिए “निक्षय-निरामय छत्तीसगढ़ 100 दिवसीय पहचान एवं उपचार अभियान 7 दिसम्बर 2024 से जिला स्तर पर शुभारंभ हो रहा है, इस अवसर पर विधायक अजय चन्द्राकर एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा कुरुद के ऑडोटोरियम हॉल में दीप प्रज्वलित कर अभियान का शुभारंम्भ किया गया। इस अभियान के विषय में मुख्यचिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.यू.एल. कौशिक एवं जिला कार्यकम प्रबंधक डॉ. प्रिया कंवर ने बताया कि राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम, राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मुलन कार्यक्रम, राष्ट्रीय वयोवृद्ध स्वास्थ्य संरक्षण कार्यकम, अंतर्गत स्वास्थ्य सेवाओं को शामिल करते हुए निक्षय निरामय अभियान चलाया जाना है। इस अभियान में टी.बी.के शंकास्पद मरीजों की खोज, उच्च जोखिम समुहों वाले व्यक्तियों का चिन्हांकन, कुष्ठ शंकास्पद मरीजों की खोज, वयोवृद्ध व्यक्तियों की हेल्थ प्रोफाईल के साथ स्वास्थ्य जांच, पुष्टि एवं स्वास्थ जीवन शैली हेतु जागरूक किया जायेगा। इस अवसर पर पूर्व स्वास्थ्य मंत्री व विधायक श्री चन्द्राकर ने कहा कि “टी.बी. रोग जांच एवं उपचार से ठीक होने वाल साध्य बीमारी है, हमे जागरूकता और उचित खान-पान से टी.बी. एवं अन्य गंभीर बीमारीयों से हम बच सकते हैं। हम सब के प्रयास से हमारे देश से पोलियो जैसे बीमारी को जड़ से खतम कर चुके हैं। भारत अब विकशित राष्ट्र बनने को अग्रसर है, अब हमें अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक और एक जिम्मेदार नगारिक के रूप में अपने कर्तव्यों का निर्वहन औपचरिकता को छोड़कर आनौपचारिक रूप से पूर्ण निष्ठा भाव करना होगा। जन सरोकार के कार्यकम विशेषकर स्वास्थ्य विभाग के जनसमान्य के स्वास्थ्य से संबधित कार्यक्रम में जाता हूं तो मुझे अपने आप में गौरव महसुस करता हूं, जनसुविधाओं से जुड़े कार्य में मुझे खुशी मिलती है। उपस्थित जनसमुदाय इस अभियान को सफल बनाने में आपने आप को भागीदारी माने और इसके लक्षित परिणाम को प्राप्त करने में सहयोगी बनें। इस अवसर हितग्राहियों को फूडबास्केट, चश्मा, सुनने की मशीन, एवं वाकर स्टीक का वितरण विधायक के एवं उपस्थित जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिको के हाथों किया गया।, साथ ही प्रचार रथ को भी हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया। इस अवसन पर श्रीमति ज्योति भानु चंद्राकर पूर्व नगर पचायत अध्यक्ष, रविकांत चंद्राकर पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष, कमलनारायण देवांगन जीवनदीप सदस्य, गोकुल राम साहू सदस्य जीवन दीप समिति , मालक राम साहू, भोजराम सिन्हा, प्रभात बैस, डॉ टी आर ध्रुव, डॉ यू एस नवरत्न, आशीष वैष्णव, श्रीकांत चंद्राकर, ए के साहू, रोहित पाण्डेय, क्षितिज साहू,केवल चन्द्राकर सहित समस्त सेक्टर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, सेक्टर पर्यवेक्षक, सामु स्वास्थ्य अधिकारी, आर एच ओ, मितानिन प्रशिक्षक, मितानिन, एवं अन्य गणमान्य नागरिको की उपस्थिति थे।