वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय रविकांत कौशिक की पांचवीं पुण्यतिथि के अवसर पर समर्पण सम्मान समारोह

वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय रविकांत कौशिक की पांचवीं पुण्यतिथि के अवसर पर समर्पण सम्मान समारोह
रायपुर (प्रखर)। वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय रविकांत कौशिक जी की पांचवीं पुण्यतिथि के अवसर पर रविवार को राजधानी रायपुर में श्री रविकांत फाउंडेशन द्वारा समर्पण सम्मान समारोह 2024 का आयोजन किया जाएगा। रायपुर प्रेस क्लब में यह आयोजन होगा। इस अवसर पर पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय भूमिका निभाने वाले पांच सक्रिय पत्रकारों का सम्मान भी किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व राज्यपाल रमेश बैस होंगे तथा कार्यक्रम के अध्यक्षता चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी करेंगे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रखर समाचार के प्रधान संपादक दीपक लखोटिया और वरिष्ठ पत्रकार दिवाकर मुक्तिबोध भी मौजूद रहेंगे। वही विशेष प्रस्तुति मिमिक्री आर्टिस्ट सुमित दास द्वारा दिया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन स्व रविकांत फाउंडेशन की संस्थापक श्रीमती पंकज कौशिक और श्रीमती स्वाति कौशिक चंद्राकर द्वारा किया जाएगा।