छत्तीसगढ़

रायपुर रेलवे स्टेशन में दो पॉकेटमार गिरफ्तार, आरपीएफ-जीआरपी की संयुक्त कार्यवाही

रायपुर रेलवे स्टेशन में दो पॉकेटमार गिरफ्तार, आरपीएफ-जीआरपी की संयुक्त कार्यवाही

रायपुर। रायपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के बीच उपद्रव मचाने और चोरी की योजना बना रहे दो आदतन पॉकेटमारों को पकडऩे में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और राजकीय रेल पुलिस (जीआरपी) की संयुक्त टीम को सफलता मिली है।

यह कार्रवाई वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त रमन कुमार, रेलवे सुरक्षा बल रायपुर के निर्देशन में 14 दिसंबर को हुई। मंडल टास्क टीम, आरपीएफ पोस्ट रायपुर, और जीआरपी रायपुर ने प्लेटफार्म संख्या 5 के फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) के नीचे गश्त और जांच के दौरान समय 12:00 बजे संदिग्ध स्थिति में खड़े दो व्यक्तियों को पकड़ा। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे यात्रियों के मोबाइल और पर्स चोरी करने की मंशा से स्टेशन पर आए थे।
मामले में सत्य प्रकाश भारती उर्फ आशीष (20 वर्ष) निवासी राम नगर रायपुर और लकेश्वर प्रसाद साहू उर्फ लक्की (32 वर्ष) निवासी ग्राम खटिया पाटी जिला बलौदा बाजार को गिरफ्तार किया गया है।

जीआरपी थाना रायपुर ने दोनों के खिलाफ ईस्तगासा क्रमांक 67/24 के तहत धारा 170, 126, 135(3) बीएनएसएस के तहत मामला दर्ज किया है। दोनों आरोपियों को 14 दिसंबर 2024 को एसडीएम न्यायालय रायपुर के समक्ष पेश किया गया।

यह गिरफ्तारी रायपुर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा और गश्त को और सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। अधिकारियों ने यात्रियों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत आरपीएफ या जीआरपी को देने की अपील की है।

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button