छेड़-छाड़ की घटना में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आमरण अनशन जारी
धमतरी – आरंग, ग्राम देवदा में एक नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ की घटना हुई ।10 मई को पीड़िता के साथ दो लोगों ने छेड़छाड़ किया। पीड़िता व परिवार के लोग आरंग थाना में रिपोर्ट दर्ज कराने गये तो थाना प्रभारी व्दारा 151 की कार्रवाई कर खानापूर्ति किया गया। फिर पीड़िता को लेकर 12मई एसपी को आवेदन देकर थाना के सामने प्रदर्शन करने की बात की गयी तो फिर जाकर 15 मई को 354/34अपराध पंजीबद्ध किया गया। लेकिन आरोपियों को आज दिनांक तक गिरफ्तारी नहीं किया गया। गिरफ्तारी की मांग को लेकर 4 जून को आरंग थाना के सामने प्रदर्शन किया तब दो दिन की समय में गिरफ्तारी हो जायेगी कहकर आश्वासन दिया गया था लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं होने पर पीड़िता की मां लता टंडन व्दारा जनपद पंचायत आरंग के सामने आमरण अनशन शुरू कर दिया है बसपा जिलाध्यक्ष आशीष रात्रे ने बताया कि आरंग थाना प्रभारी व्दारा आरोपियों की गिरफ्तारी न करना समझ से परे है आरोपियों का पूर्व में अपराधिक रिकॉर्ड रहा है जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होंगे आमरण अनशन जारी रहेगा।इस अवसर पर लालचंद पटेल जितेंद्र पटेल हन्नु ताड़ी, सहित पीड़ितपरिवार वाले बड़ी संख्या में है।
