छत्तीसगढ़

भखारा ब्लॉक का शपथ समारोह सह-ओबीसी कैडरकैम्प 11 जून को

धमतरी – अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग संघ से संबध्द ओ.बी.सी.(अन्य पिछड़ा वर्ग) संयोजन समिति छत्तीसगढ़ भखारा ब्लॉक नवनियुक्त पदाधिकारियों का शपथग्रहण समारोह समिति के संस्थापक अधिवक्ता शत्रुहन सिंह साहू की उपस्थिति में साहू समाज भवन भठेली (भखारा) में 11 जून रविवार को सुबह 10 बजे से आयोजित है। मीडिया को जानकारी देते हुए ब्लॉक अध्यक्ष षडानंद साहू ने ओबीसी के सभी जातियों के लोगों से उपस्थित होने के लिए निवेदन किये हैं।कार्यक्रम के उदघाटनकर्ता समिति के संस्थापक और अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग संघ के राष्ट्रीय महासचिव एड.शत्रुहन सिंह साहू होंगे।मुख्य अतिथि के रूप में हरीश सिन्हा प्रदेशाध्यक्ष के साथ उप-मुख्यअतिथि कामता प्रसाद साहू सामाजिक कार्यकर्ता तहसील अध्यक्ष साहू समाज भखारा हैं। खबर बता दे कि ओ.बी.सी.संयोजन समिति के संचालक मंडल के दिशा निर्देश में लगातार विभिन्न जिलों में ग्रामवार ओबीसी प्रबोधन शिविर के माध्यम से ओबीसी समाज के जातियों को संगठित कर उन्हें इतिहासिक,वैचारिक और संघटनात्मक तौर पर मजबूत कर सामाजिक सुरक्षा और समान भागीदारी के लिए उपयुक्त मार्गदर्शन दिया जा रहा है।ओबीसी संयोजन समिति के लगातार 22 महिनों के लगातार सफल प्रयास का नतीजा है कि ओबीसी की बिछड़ी हुईं जातियाँ आज एक मंच पर साथ आकर रोटी बेटी के रिश्ते के भी एक हो रहे हैं|

Author Desk

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button