छत्तीसगढ़
उत्कल गाड़ा समाज का हुआ शपथ ग्रहण समारोह
धमतरी — उत्कल गाड़ा समाज धमतरी में पदाधिकारी गणों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया था। समारोह में सभी उत्कल गाड़ा के समाजिक गण और महिला संगठन के टीम एवम युवा संगठन के टीम आयोजन में सामिल थे ।शपथ ग्रहण समारोह आरंभ करके समाज के सभी लोगो को समाज के कुछ बाते को कहा कि अपने समाज को कल्याण की ओर ले के जायूंगा आप का साथ ही हमारा समाज का विकास ये कहे कर शपथ लिए इस कार्यक्रम को युवा के टीम ने अच्छे से मिल करा शपथ ग्रहण समारोह अच्छे से सफल बनाए
गाड़ा समाज के पदाधिकारीगण के अध्यक्ष संतोष जगत ,उपाध्यक्ष संत राम बघेल ,सचिव चरण सिंह जगत,उप सचिव राजेश सोना,युवा संगठन अध्यक्ष रोहित जगत ( कमल ),कोषाध्यक्ष संदीप नागेश,सलाहाकार कन्हैया नागेश,मुकेश नागेश।
