तेज हवा से गिरे पेड़, कई गाडिय़ां आईं चपेट में, 6 की मौत, 5 घायल

तेज हवा से गिरे पेड़, कई गाडिय़ां आईं चपेट में, 6 की मौत, 5 घायल
कुल्लू। कुल्लू के मणिकर्ण में गुरुद्वारा के पास तेज हवा से पेड़ उखड़ कर गिरने से कई लोग उसकी चपेट में आ गए। इस हादसे में छह लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हुए हैं। मौके पर पहुंचे लोगों ने बताया कि “कायल” का एक पेड़ तेज हवा के चलते गिर गया है। नीचे सडक़ पर जाम के कारण कई गाडिय़ां खड़ी थी, ऐसे में गाडिय़ों पर पेड़ गिरने से यह हादसा हुआ है।
दबे हुए लोगों की फिलहाल पहचान नहीं हो सकी है। मौके पर स्?थानीय लोगों के साथ पुलिस ने रेस्?क्?यू ऑपरेशन शुरू किया। हादसे के कारण कुछ वाहनों को नुकसान पहुंचा है। घायलों को कुल्लू अस्पताल भेजा गया है।
कुल्लू के एडीएम अश्विनी कुमार ने मीडिया को बताया कि मणिकर्म गुरुद्वारा पार्किंग के पास पेड़ उखडऩे से छह लोगों की मौत हो गई और पांच घायल हो गए। पुलिस और जिला प्रशासन की बचाव टीमों ने पांच घायलों को जरी के स्थानीय सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया है।
कुल्लू से कांग्रेस विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि एक दुखद घटना में मणिकर्ण गुरुद्वारे के सामने पहाड़ से एक बड़ा पेड़ सडक़ पर खड़े वाहनों पर गिर गया, जिससे छह लोगों की मौत हो गई। ठाकुर के मुताबिक, जिस जगह पेड़ गिरा, वहां कुछ रेहडिय़ां और वाहन खड़े थे। उन्होंने बताया कि मृतकों में बेंगलुरु का एक पर्यटक और दो स्थानीय निवासी शामिल हैं, जबकि तीन अन्य की पहचान करने के प्रयास जारी हैं।
अधिकारियों के अनुसार, सभी घायलों को कुल्लू के अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। सुक्खू ने जिला प्रशासन को पीडि़तों और उनके परिवारों को हर संभव सहायता देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों से घायलों के लिए सर्वोत्तम संभव उपचार सुनिश्चित करने को कहा है। सोशल मीडिया पर घटना के वीडियो बड़े पैमाने पर साझा किए जा रहे हैं, जिनमें लोग यह कहते सुने जा रहे हैं कि घटना के बाद पहले घंटे में कोई मदद नहीं पहुंची।