महावीर प्याऊ का उदघाटन महापौर रामू रोहरा द्वारा अर्जुनी में किया गया

महावीर इंटरनेशनल शाखा धमतरी द्वारा महावीर प्याऊ का उदघाटन धमतरी महापौर रामू रोहरा द्वारा अर्जुनी में किया गया
रामू रोहरा का सम्मान तिलक निकाल कर माला जैन दुपट्टा फेटा पहनाकर शाखा सदस्यों द्वारा उनका स्वागत किया गया तत्पश्चात रामू रोहरा रिबन काटकर एवं पूजा अर्चना नारियल फोड़कर अपनी सेवा भाव से प्याऊ का उदघाटन किया ।
शाखा अध्यक्ष वीर ज्ञानचंद लुनावत ने अभिनंदन भाषण में संस्था के कार्यों से रामू रोहरा को अवगत कराया तत्पश्चात वीरा सदस्यों द्वारा श्री रोहरा को प्लास्टिक के दुरुपयोग का बैनर एवं संस्था के साहित्य ” महावीर प्रवाह ” भेट की गई ।
महापौर रामू रोहरा ने अपने उद्बोधन में संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए कहा जैन समाज एक ऐसा समाज है जो किसी से लेता नहीं बल्कि हर वर्गों को हमेशा देता ही है उन्होंने भविष्य में शाखा को हर संभव सहयोग देने का वचन दिया , अंत मै वीर अशोक पारख़ द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।
महावीर प्याऊ की व्यवस्था एवं खर्च ग्रीष्म काल तक श्री शांतिलाल जी वीरा सूर्या जी लुंकड़ द्वारा दायित्व अपने कंधे पे लिया है शाखा उनकी बहुत बहुत अनुमोदना एवं साधुवाद करती है।
आज के कार्यक्रम में शाखा अध्यक्ष वीर ज्ञानचंद लुनावत, वीर निलेश लुंकड़, वीर दिलीप बड़जात्या, वीर खेमचंद गोलछा, वीर अशोक पारख़, वीर स्वरूप बेद, वीर धीरेन्द्र नाहर, वीर विनोद चौरडिया, वीर डॉ पपेश नाहर, वीर रोहित लुंकड़, वीर मितेश राखेचा, वीरा अध्यक्षा सूर्या लुंकड़, वीरा नीलू लुनावत, वीरा सुषमा चोपड़ा, वीरा शोभा बैद, वीरा मनीषा लुंकड़, वीरा संजू बड़जात्या, वीरा विजय लक्ष्मी बैद, वीरा दीपा लोढ़ा वीरा अनीता लुनावत, वीरा कल्पना लुनावत का सहयोग सराहनीय रहा । श्री शांति लाल जी लुंकड़, श्री राजेंद्र लुंकड़, श्री धर्मेन्द्र लोढ़ा, श्री शंकर शर्मा, श्री बशीर भाई, पार्षद श्री कुशल लोढ़ा , श्रीमती रीता लुंकड़, श्रीमती स्वीटी लुंकड़ ने भी कार्यक्रम में अपनी सहभागिता दी