ब्लाक कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राजेश शर्मा नेतृत्व में 15 सौ लोगों ने किया भाजपा प्रवेश

भाजपा प्रदेश प्रभारी ओपी माथुर की मौजूदगी में लाभार्थी सम्मेलन के दौरान हुई घोषणा
धमतरी (प्रखर)। धमतरी राजनीति के इतिहास में पहली बार 1500 से अधिक लोगों ने ब्लाक कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष एवं समाजसेवी पं. राजेश शर्मा के नेतृत्व में भाजपा प्रवेश किया। प्रवेश के दौरान भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी ओपी माथुर ने पं. शर्मा समेत उनके समर्थकों को भाजपा का गमछा पहनाकर स्वागत किया। पं. शर्मा के भाजपा प्रवेश से विरोधी खेमे में खलबली मची हुई है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 9 वर्ष के कार्यकाल में जिन लोगों ने केन्द्र सरकार की योजनाओं का कुछ न कुछ लाभ उठाया है, ऐसे लाभार्थियों को पुरानी कृषि उपज मंडी प्रांगण में सोमवार को लाभार्थी सम्मेलन में स्वागत किया गया। लाभार्थी सम्मेलन के मुख्य अतिथि प्रदेश के प्रभारी ओपी माथुर थे। जिन्होंने मंडी प्रांगण में भरे भाजपा कार्यकर्ताओं के खचाखच भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि आज पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। 2014 से पहले देश में एक परिवार और एक ही पार्टी ने राज किया। नरेन्द्र मोदी के पहले जितने भी प्रधनमंत्री बने, वे अपने क्षेत्र और घर को मजबूत बनाने में लगे रहे। लेकिन नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री बनते ही संसद में प्रवेश पर मत्था टेका और संसद को मंदिर मानकर उन्होंने कहा कि 2014 के बाद पहली बार भाजपा कार्यकर्ताओं को ऐसे लाभार्थी सम्मेलन कराने का मौका मिला है। आजादी के बाद विश्व में ऐसी स्थिति बना दी गई थी कि भारत को गरीब और अशिक्षित देशों की नजरों में देखते थे। जब प्रधानमंत्री के रूप में नरेन्द्र मोदी अमेरिका गये तो उन्होंने कुछ मांगा नहीं बल्कि वासुदेव कुटुम्बकम को मजबूती से रखा। योगा दिवस के रूप में पूरे विश्व में मनाने की बात रखी। तब से पूरे विश्व में यह दिवस मनाया जा रहा है। यूक्रेन और रूस के बीच पिछले कई माह से युद्ध चल रहा है जिसे कोई समाप्त नहीं कर पा रहा है। इस युद्ध को समाप्त सिर्फ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ही करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी जब पहली बार गुजरात के मुख्यमंत्री बने तब बिचौलियों को हटाने का कार्य किया। उन्होंने देश के प्रधानमंत्री बनने के बाद 40 से अधिक योजनाएं लागू की। जिसमें प्रमुख रूप से स्वच्छ भारत मिशन को आगे बढ़ाया। जिसमें 11करोड़ 52 लाख घरों में शौचालय बनाया गया। 81 लाख परिवारों को पीएम आवास योजना का लाभ मिला। 9 करोड़ 60 लाख लोगों को उज्वला योजना का लाभ मिला। गरीब मरीजों को आयुष्मान कार्ड के माध्यम से इलाज कराने का मौका मिला। 9 साल में स्वास्थ्य मिशन के तहत देश में 15 एम्स और 250 नये मेडिकल कालेज खोले गये हैं। पीएम जनधन योजना समेत कई योजनाएं चल रही है। जिनका लाभ लोगों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार से पैसा छत्तीसगढ़ आ रहा है। यहां के चतुर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ का बता रहे हैं। श्री माथुर ने कहा कि राज्य को सुचारू रूप से चलाने के लिए डबल इंजन की सरकार की जरूरत है। तभी लोगों को फायदा मिल सकता है। यहां तरह-तरह के घोटाले हो रहे हैं। लेकिन हमारे कार्यकर्ताओं को गली-गली शक्ति केन्द्रों में जाकर प्रधानमंत्री के योजनाओं को बताने की जरूरत है। गांव में कितने लाभार्थी हैं। कितना लाभ मिला है यह सब एकत्रित करें।
कार्यक्रम को कुरूद विधायक अजय चंद्राकर, भाजपा जिलाध्यक्ष ठाकुर शशि पवार ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मंच पर पूर्व सांसद चंद्रशेखर साहू, चंदूलाल साहू, विधायक सौरभ सिंह, पूर्व विधायक इंदर चोपड़ा, प्रीतेश गांधी, अर्चना चौबे, नरेन्द्र रोहरा, महेन्द्र पंडित, नेहरू निषाद, राजू पांडे, नीलू शर्मा, रामू रोहरा के अलावा कविन्द्र जैन, चेतन हिन्दूजा, विजय साहू, अरविंदर मुंडी, बिथिका विश्वास, चंद्रकला पटेल, हेमलता शर्मा, श्यामा साहू, उमेश साहू, अखिलेश सोनकर, निलेश लुनिया, मिश्री पटेल, प्रीतम साहू, कोमल यादव, नरेश यादव, चंद्रहास जैन, कैलाश सोनकर, प्रकाश श्र्मा, हेमराज सोनी, शिवदत्त उपाध्याय, तारेन्द्र चंद्राकर, महेन्द्र खंडेलवाल, विनोद रणसिंह, हेमंत माला, राजेन्द्र शर्मा, सूरज शर्मा, गोविंदा ढिल्लो, दयाराम साहू, डेनिस चंद्राकर, सरला जैन, मोनिका देवांगन, नीलू डागा, प्राची सोनी, गोलू ठाकुर मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ी फिल्म अभिनेता एवं भाजपा नेता अनुज शर्मा ने छत्तीसगढ़ी गीत प्रस्तुत किया।
वैश्विक पटल पर भारत की अलग पहचान : रंजना साहू
धमतरी विधायक रंजना साहू ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कारण वैश्विक पटल पर भारत की अलग पहचान बनी है। केन्द्र सरकार की योजना का लाभ हर व्यक्ति को किसी न किसी रूप से मिला है। उन्होंने कहा कि छग के मुख्यमंत्री ने लोगों के आवास का अधिकार छीन लिया है। नरवा, घुरूवा की बात कहकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं। भूपेश बघेल में अगर हिम्मत है तो बहनों के लिए शराबबंदी कर दिखायें।
इन्होंने किया भाजपा प्रवेश
भाजपा के लाभार्थी सम्मेलन में कार्यकर्ताओं की खचाखच भीड़ के सामने पं. राजेश शर्मा और उनके 1500 समर्थकों ने प्रवेश किया। भाजपा प्रवेश करने वालों में पीजी कालेज के सेवानिवृत्त प्रचार्य डॉ. चंद्रशेखर चौबे, हायर सेकेंडरी सकूल के सेवानिवृत्त प्रचार्य एच एल सिन्हा, सेवानिवृत्त कृषि विस्तार अधिकारी एचएल हिरवानी, महिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व शहर जिलाध्यक्ष एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष पटवा समाज ईश्वरी पटवा, जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव विकास शर्मा, शहर महिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष आशा देवी श्रोती, शहर कांग्रेस कमेटी के पूर्व महामंत्री चंद्रिका साहू, अंकित अग्रवाल, निखिल अग्रवाल, चंद्रलाल जसवानी, राकेश गुप्ता, लक्ष्मीनारायण देवांगन, राजेश कौशल, सेवानिृत्व पशुपालन अधिकारी डीपी भार्गव, सेवानिवृत्त डिप्टीरेंजर गौरीशंकर दुबे, सेवानिवृत्त पोस्ट मास्टर राजकुमार वर्मा, सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक पीजी कालेज पीवी पराडकर, आकाश मिश्रा, संजय काजवानी, अमर सोनी, गौरव सोनी, दाऊलाल साहू, देवेन्द्र साहू, पदमिनी साहू, सुभिया बाई, ओशी पांडे, आर्ची चुगवानी, अर्चना बर्रे, रीचा तिवारी, योगेन्द्र सेन, कल्पित, भूपेन्द्र साहू, ओमप्रकाश साहू, धु्रव कुमार साहू, रोशनलाल साहू, नरोत्तम साहू समेत अन्य लोग शामिल हैं।
भाजपा में शामिल होकर अभिभूत हूं : पं. राजेश शर्मा
भाजपा में शामिल पं. राजेश शर्मा ने कहा कि पार्टी में शामिल होकर मैं अभिभूत हूं। यह मेरे जीवन का सौभाग्य है कि भाजपा के जिलाध्यक्ष और महामंत्री ने मंच पर मुझे भाजपा की सदस्यता दिलाई। मैं जीवन पर जिले के दोनों पदाधिकारियों का आभारी रहूंगा। उन्होंने कहा कि पार्टी के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरूण साव, धमतरी जिले के प्रमुख नेता कुरूद विधायक अजय चंद्राकर ने गमछा पहनाकर मंच पर उनका स्वागत किया। उन्होंने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लगभग 1500 लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है।