पीजी महाविद्यालय धमतरी के वाणिज्य संकाय में IQAC के तत्वाधान में हुआ FIT FUSION का कार्यक्रम

धमतरी (प्रखर) बाबु छोटेलाल श्रीवास्तव शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धमतरी के वाणिज्य संकाय में FIT FUSION का कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य डा. विनोद कुमार पाठक के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम के अंतर्गत जुंबा डांस कराया गया। महाविद्यालय की छात्रा अपर्णा शर्मा एवं भावना साहू ( M.Sc. केमिस्ट्री ) द्वारा जुंबा डांस कराया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ वीके पाठक ने बताया कि जुम्बा एक ऐसा व्यायाम है जिसमें लैटिन अमेरिकी नृत्य की विभिन्न शैलियों से प्रेरित होकर संगीत के साथ व्यायाम किया जाता है। यह एक समूह व्यायाम है जिसमें साल्सा और एरोबिक्स का संयोजन होता है। जुम्बा एक मजेदार और उच्च-ऊर्जा वाला कसरत अनुभव है जो आपको व्यायाम करने और फिर से व्यायाम करने के लिए उत्साहित रखता है।
वाणिज्य संकाय के विभागाध्यक्ष प्रो. अमरसिंह साहू ने कहा कि जुम्बा पूरे शरीर को कसरत प्रदान करता है, जो हृदय स्वास्थ्य में सुधार, लचीलापन बढ़ाने और ताकत बनाने के लिए वैज्ञानिक रूप से सिद्ध है।इस कार्यक्रम में प्रो. निरंजन कुमार, प्रो. पीएन भारती, प्रो. कुशल चोपड़ा, डॉ कामिनी सिन्हा, प्रो. भीषम साहू, डॉ अश्वनी सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।