छत्तीसगढ़
हेरोइन स्मगलिंग का अन्तर्राज्यीय सरगना गिरफ्तार, सीएसपी स्ट्राइकिंग फोर्स की बड़ी कार्यवाही

रायपुर। सीएसपी स्ट्राइकिंग फोर्स ने नशे के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए हेरोइन स्मगलिंग के अन्तर्राज्यीय सरगना गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 23 ग्राम हेरोइन जब्त की गई है। पुलिस को सुचना मिली कि टाटीबंध चौक के पास होटल मल्टीस्टार के रूम नबंर 101 मे ठहरे हुये दो व्यक्ति अपने पास मादक पदार्थ हीरोईन रख कर बिक्री के लिए ग्राहक तलाश कर रहे है। सीएसपी स्ट्राइकिंग फोर्स के कर्मचारी और थाना आमानाका की टीम ने होटल मल्टीस्टार की घेराबंदी कर दबिश दी। पुलिस को रूम में आरोपी निशान सिंह निवासी तरनतारन पंजाब और धर्मेन्द्र सिंह उर्फ साबी निवासी अमृतसर मिले जो वर्तमान में हीरापुर रायपुर में रह रहे थे। पुलिस को आरोपियों के पास से 23 ग्राम हेरोइन मिली। मामले में थाना आमानाका पुलिस ने धारा 21(B) NDPS ACT के तहत अपराध कायम किया है।