छत्तीसगढ़
डुबान संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल ने महापौर से की मुलाकात, रोजगार की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

धमतरी (प्रखर) गंगरेल बांध के डूब प्रभावित परिवारों के सदस्यों द्वारा गठित डुबान संघर्ष समिति और युवा बेरोजगार संघ के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को नगर महापौर रामू रोहरा से शिष्टाचार भेंट की प्रतिनिधिमंडल ने बांध परियोजनाओं से प्रभावित युवाओं को जिला स्तर पर रिक्त पदों में प्राथमिकता के आधार पर रोजगार देने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा गौरतलब है कि समिति के सदस्य बीते दो दिनों से गांधी चौक मैदान में धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि विकास की कीमत पर प्रभावित हुए परिवारों के युवाओं को रोजगार से वंचित किया जाना अन्यायपूर्ण है महापौर ने प्रतिनिधियों की बातों को गंभीरता से सुनते हुए उन्हें आश्वस्त किया कि उनकी मांगों को संबंधित विभागों एवं उच्च अधिकारियों तक पहुंचाया जाएगा और यथासंभव कार्रवाई की जाएगी।