जल सभापति अखिलेश सोनकर की अगुवाई में ग्रीष्मकालीन जल व्यवस्था पर मंथन
गर्मी के इस मौसम में पानी की एक-एक बूंद कीमती है– अखिलेश सोनकर
शहर को गर्मी के इस कठिन दौर में निर्बाध जल सेवा देना है


धमतरी(प्रखर) नगर निगम के जल विभाग में बुधवार को विभागीय अध्यक्ष अखिलेश सोनकर की अध्यक्षता में एक अहम समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का मुख्य उद्देश्य भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए शहरवासियों को निर्बाध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करना था। बैठक में जल विभाग के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
बैठक की शुरुआत में अध्यक्ष अखिलेश सोनकर ने ग्रीष्मकाल में पानी की बढ़ती मांग और संभावित समस्याओं पर चर्चा की। उन्होंने विभाग के सभी ज़िम्मेदार अधिकारियों से क्षेत्रवार रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा। इस दौरान यह सामने आया कि कुछ क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति अस्थिर है, जिस पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
सोनकर ने कहा कि “गर्मी के इस मौसम में पानी की एक-एक बूंद कीमती है। विभाग को इस चुनौती को गंभीरता से लेना होगा और जनता को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए।” उन्होंने जल टंकियों की नियमित सफाई, मोटरों की समय पर मरम्मत, पाइपलाइन लीकेज की तत्काल मरम्मत और पेयजल वितरण की समय-सारणी का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए अध्यक्ष ने विभाग को चेतावनी भी दी कि यदि किसी क्षेत्र में पानी की समस्या की शिकायत लापरवाही के कारण सामने आती है, तो संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने टैंकरों की व्यवस्था की समीक्षा की बैठक में कर्मचारियों ने अपनी समस्याएं और ज़मीनी स्तर पर आ रही दिक्कतें भी साझा कीं। सोनकर ने हर सुझाव को गंभीरता से लेते हुए यथासंभव समाधान का आश्वासन दिया उन्होंने कहा कि जनहित सर्वोपरि है और हमें मिलकर शहर को गर्मी के इस कठिन दौर में निर्बाध जल सेवा देना है