कोस्टल एग्रीकल्चर अथॉरिटी चेन्नई के संयुक्त सचिव बनाये गए आईएएस केसी देवसेनापति, केंद्र ने दी बड़ी जिम्मेदारी

कोस्टल एग्रीकल्चर अथॉरिटी चेन्नई के संयुक्त सचिव बनाये गए आईएएस केसी देवसेनापति, केंद्र ने दी बड़ी जिम्मेदारी
रायपुर। भारत सरकार ने एक और छत्तीसगढ़ कैडर के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी को बड़ी जिम्मेदारी दी है। केंद्रीय कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने 2007 बैच के आईएएस अधिकारी केसी देवसेनापति को कोस्टल एग्रीकल्चर अथॉरिटी चेन्नई में संयुक्त सचिव पद पर पदस्थ किया है।
जारी आदेश के मुताबिक, आईएएस देवसेनापति को पे मैट्रिक्स के लेवल 14 पर नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति 18 अगस्त 2028 तक या अगले आदेश तक प्रभावी रहेगी। यह नियुक्ति मत्स्य पालन विभाग के अंतर्गत कार्यरत कोस्टल एग्रीकल्चर अथॉरिटी में की गई है, जिसका मुख्यालय चेन्नई में स्थित है।
बता दें कि केसी देवसेनापति छत्तीसगढ़ कैडर के 2007 बैच के आईएएस अफसर हैं। उन्होंने 18 अगस्त 2007 को आईएएस की सर्विस ज्वाइन की। वे बीजापुर जिला पंचायत सीईओ थे। वे सूरजपुर और दंतेवाड़ा कलेक्टर भी रहे। आईएएस केसी देवासेनापति को राज्य योजना आयोग के सदस्य, सचिव मुख्य कार्यपालन अधिकारी छग इंफोटेक प्रमोशन सोसायटी यानि चिप्स भी रह चुके हैं। विशेष सचिव इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग और अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ रहे हैं।