छत्तीसगढ़

महेश नवमी पर्व पर माहेश्वरी समाज ने मनाया गौरवशाली उत्‍पति दिवस

धमतरी (प्रखर) महापौर रामू रोहरा ने दीप प्रज्वलन कर किया शुभारंभ, समाज की सराहना करते हुए कहा यह समाज है शिव स्वरूप संयम, सेवा और संस्कृति का प्रतीकनगर में सोमवार को महेश नवमी के पावन अवसर पर माहेश्वरी समाज द्वारा समाज उत्‍पति दिवस का भव्य आयोजन अत्यंत श्रद्धा, उत्साह और गौरव के साथ संपन्न हुआ नगर के प्रतिष्ठित स्थान पर आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ महापौर  रामू रोहरा द्वारा विधिवत दीप प्रज्वलन कर किया गया। वैदिक मंत्रोच्चारण और मंगलाचरण के बीच जब दीप जला, तो ऐसा प्रतीत हुआ मानो पूरा वातावरण शिवमय हो उठा होमुख्य अतिथि के रूप में मंच को संबोधित करते हुए महापौर श्री रोहरा ने कहा माहेश्वरी समाज केवल एक जाति नहीं, बल्कि एक जीवनशैली है  जिसमें निष्ठा है, परंपरा है, और परमात्मा के प्रति अपार श्रद्धा है। यह समाज शिव के आदर्शों का सजीव प्रतीक है संयम, सेवा और सदाचार का अद्भुत संगमउन्होंने आगे कहामहेश नवमी का यह दिन हमें स्मरण कराता है उस दिव्य क्षण का, जब भगवान महादेव की कृपा से माहेश्वरी समाज की उत्पत्ति हुई। यह पर्व सिर्फ एक तिथि नहीं, बल्कि आत्मबोध, सामाजिक एकता और सच्चे धर्म की अनुभूति का दिन है महापौर ने माहेश्वरी समाज की व्यापारिक कुशलता, सामाजिक सौहार्द और शिक्षा के क्षेत्र में योगदान को विशेष रूप से रेखांकित करते हुए युवाओं को संदेश दिया कि संस्कृति और व्यापार का समन्वय माहेश्वरी समाज की विशेषता है। आज का युवा यदि अपने मूल मूल्यों से जुड़कर आगे बढ़े, तो समाज ही नहीं, राष्ट्र के निर्माण में भी अमूल्य योगदान दे सकता है  इस मौके पर भव्य शोभायात्रा, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, सामूहिक पूजन, और सद्भावना भंडारा आयोजित किया गया। समाज की महिलाओं और बच्चों ने पारंपरिक परिधानों में भाग लेकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ जनों, विशिष्ट अतिथियों और शहर के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति ने आयोजन को गौरवमयी बना दिया। अंत में, महापौर द्वारा समाज के विशिष्ट व्यक्तियों का सम्मान कर समारोह का समापन किया गया।

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button