पारिवारिक विवाद में साले ने जीजा को बेरहमी से पीटा, प्राइवेट पार्ट को भी की जलाने की कोशिश

पारिवारिक विवाद में साले ने जीजा को बेरहमी से पीटा, प्राइवेट पार्ट को भी की जलाने की कोशिश
कवर्धा। अपने दोस्तों के साथ मिलकर साले ने अपने जीजा की बेरहमी से पिटाई कर दी है जिससे उसे काफी चोटें आई है। आरोपी साला विश्वामित्र और उसके चार दोस्तों ने जीजा धर्मराज वर्मा को कमरे में बंद कर बेल्ट और पाइप से गंभीर चोट पहुंचाया। मारपीट का खबर लगते ही गांव वालों ने युवक को उसके साले के चंगुल से छुड़ाया और मारपीट करने वाले लोगों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया। मामले में पुलिस ने यह मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र के नाउडीह गांव का है।
पीड़ित धर्मराज का आरोप है पारिवारिक विवाद के चलते उसका साला चार गुंडों के साथ मिलकर उसके घर घुसा और कमरे में बंद कर नंगे कर बेरहमी से पीटा। साथ ही मारपीट का वीडियो भी बनाया है। इतना ही नहीं युवक के प्राइवेट पार्ट को जलाने की भी कोशिश की। पीड़ित का कहना है उसका ससुर के दम पर उनका साला गुंडागर्दी करता है और इसी के दम पर मारपीट किया है। फिलहाल पुलिस ने मारपीट करने वाले सभी युवकों को गिरफ्तार किया है और मामले की जांच में जुट गई है। थाना प्रभारी लालजी सिन्हा ने मीडिया को बताया आहत युवक का डॉक्टरी मुलायजा कराया जा रहा है। इसके बाद सिटी कोतवाली पुलिस सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई करेगी।