छत्तीसगढ़

जिले में सेक्टर अधिकारी, सेक्टर पुलिस अधिकारियों का प्रशिक्षण संपन्न

अधिकारी निर्वाचन कार्य को करने मानसिक रूप से हो तैयार-कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी

धमतरी (प्रखर) जिले में लोकसभा निर्वाचन 2024 की तैयारियां शुरू हो चुकी है। इसी कड़ी में आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री नम्रता गांधी और सीइओ जिला पंचायत सुश्री रोमा श्रीवास्तव की उपस्थिति में विंध्यवासिनी मंदिर के पीछे स्थित सामुदायिक भवन में सेक्टर अधिकारी, और सेक्टर पुलिस अधिकारी का प्रशिक्षण संपन्न हुआ। इस अवसर पर कलेक्टर सुश्री गांधी ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि निर्वाचन का दायित्व बहुत ही जिम्मेदारी का होता है। इसका मुख्य कारण यह है कि इसमें प्रत्येक अधिकारी-कर्मचारी की जिम्मेदारी व्यक्तिगत होती है। इसलिए जरूरी है कि आप सभी मानसिक रूप से इस कार्य को करने के लिए तैयार हो जाये। निर्वाचन कार्य से जुड़ने के बाद आपका पद एवं जिम्मेदारी बदल जायेगी। सभी अधिकारी अपने-अपने पोलिंग बूथ का निरीक्षण जरूर करें और वहां की भौगोलिक व सांस्कृतिक परिस्थिति को समझे। उन्होंने कहा कि आपकी सक्रियता ही आगामी निर्वाचनों को सफल बनायेगी। बूथ अंतर्गत आने वाले लोगों की मांग व समस्याओं से जिला प्रशासन को अवगत करायें।
प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स ने उपस्थित सेक्टर अधिकारियों और सेक्टर पुलिस अधिकारी को सेक्टर अधिकारी सामान्य परिचय, सेक्टर अधिकारियों के कर्तव्य और उत्तरदायित्व, मतदान पूर्व उत्तरदायित्व, रिजर्व ईव्हीएम, व्हीव्हीपेट संबंधी जानकारी, वाहन संबंधी जानकारी, मतदान केन्द्रों की सभी व्यवस्थायें, मतदान दिवस पर रिजर्व ईव्हीएम और व्हीव्हीपेट का संचालन, आबंटित मतदान केन्द्रों का दौरा, माॅकपोल का संचालन, ईव्हीएम और व्हीव्हीपेट के लिए प्रतिस्थापन आचरण संहिता, माॅकपोल के दौरान ईव्हीएम और व्हीव्हीपेट का कार्य न करना, वास्तविक मतदान, मतदान का समापन, मतदान दिवस पर पीठासीन अधिकारी की रिपोर्ट का प्रारूप, मतदान संपन्न होने पर पीठासीन अधिकारी की गतिविधियां, मतदान के बाद जिम्मेदारी, सेक्टर अधिकारी की जवाबदेही और गोपनीयता, संवेदनशील मतदान केन्द्र, अनुपस्थित मतदाताओं द्वारा डाक मतपत्र के जरिये वोट डालना, सेक्टर अधिकारी की रिर्पोटिंग इत्यादि की बिंदुवार विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य को पूरी ईमानदारी से करें और किसी प्रकार की समस्या आती है, तो उससे अवगत करायें। प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित सेक्टर अधिकारी एवं पुलिस सेक्टर अधिकारियों से प्रश्नोत्तरी भी की गयी और उनकी शंकाओं का समाधान किया गया। वहीं निर्वाचन कार्य को सरल व आसान बनाने सुझाव भी मांगे गये।

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button