छत्तीसगढ़राजनीति

मुख्यमंत्री साय ने ही कहा था ईवीएम में कुछ भी गड़बड़ हो सकती है : भूपेश बघेल

मुख्यमंत्री साय ने ही कहा था ईवीएम में कुछ भी गड़बड़ हो सकती है : भूपेश बघेल

भानुप्रतापपुर/कांकेर। मुख्यमंत्री के बयान पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने पलटवार किया है। ईवीएम पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान पर कहा था कि इनकी जब हार होती है या हार नजर आती है तब ईवीएम पर यह सवाल उठाते हैं। इस पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सीएम को आड़े हाथों लिया है।

भूपेश बघेल ने कहा कि सीएम को यह पता होना चाहिए कि उनके प्रधानमंत्री का ट्विटर 4 घंटे तक हैक किया गया था और इन्होंने ही कहा था कि भारत की धरती पर रहकर चंद्रयान को नियंत्रित इनके द्वारा किया गया था। ईवीएम मशीन है, इसमें कुछ भी गड़बड़ हो सकती है।

बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कांकेर लोकसभा प्रत्याशी बीरेश ठाकुर के भानुप्रतापपुर में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे थे। उन्होंने भानुप्रतापपुर में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी की और चुनावी रणनीति तय की। इस दौरान बड़ी संख्या में विभिन्न विधानसभाओं के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

Author Desk

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button