छत्तीसगढ़

आमदी परिक्षेत्र में सेन जयंती पर मूर्ति स्थापना व महासभा का आयोजन

धमतरी – संत शिरोमणि सेन जी महाराज की 724 वीं जयंती आमदी सर्व सेन समाज परिक्षेत्र आमदी में धूमधाम से मनाया गया।इस पावन मौके पर नन्दा सेनजी की मूर्ति स्थापना एवं महासभा का आयोजन भी किया गया।
5 मई रविवार को संत शिरोमणि सेन जी महराज की 724 वी जयंती के शुभ अवसर पर रत्नाबाँधा के श्रीवास सेन भवन में सर्व सेन समाज आमदी परिक्षेत्र के तत्वाधान में सेन जयंती एवम महासभा का आयोजन किया गया । जिसमें सर्व प्रथम सेन भवन में संत शिरोमणि सेन जी महराज की मुर्ति स्थापित कर पूजा अर्चना पंडित राजकुमार तिवारी के द्वारा संपन्न कराया गया।पश्चात कार्यक्रम मंचीय कार्यक्रम हुआ।जिसमें मुख्य अतिथि सर्व सेन समाज के जिला अध्यक्ष धनसिंह सेन, विशिष्ट अतिथि भगवानी राम शांडिल्य जिला सचिव , पुरोहित पंडित राजकुमार तिवारी,सभापति नारायण सेन आमदी, ईश्वर सेन जिला सहसचिव एवं अध्यक्षता सेवक राम सेन परिक्षेत्रीय अध्यक्ष सर्व सेन समाज आमदी ने की।मुख्य अतिथि धनसिंह सेन ने समाज जनों को सेन जयंती एवं मूर्ति स्थापना की बधाई देते हुए धमतरी जिला के गतिविधियों की जानकारी दी।साथ ही आने वाले 28 मई को आयोजित जिला स्तरीय सेन जयंती, सम्मेलन एवं सम्मान समारोह को सफल बनाने अपील करते हुए मंगलवार को सेलुन दुकाने बंद रख कर सामाजिक एकता को बनाए रखने जोर दिया। सचिव भगवानीराम शांडिल्य ने संत शिरोमणि सेन जी महाराज के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शों पर चलने एवं आत्मसात करने की बात कही। सह सचिव ईश्वर सेन ने समाज में एकता बना कर समाज को आगे ले जाने के लिए कदम से कदम मिलाकर चलने की बात कही। सभापति नारायण सेन द्वारा आभार प्रकट कर कार्यक्रम के समापन की घोषणा की। कार्यक्रम का संचालन पूर्व अध्यक्ष नारायण सेन ने किया।इस अवसर पर मुख्य फिरोज सेन, त्रिभुवन कौशिक, राजू सेन ,पवन सेन, जयंत सेन, देवेंद्र सेन, ऋतू राज सेन, मनोज सेन, यशवंत शांडिल्य,शत्रुहन सेन, भूपेंद्र सेन, देवेंद्र सेन, महिला सर्व सेन समाज अध्यक्ष श्री मति मनीषा सेन , सचिव श्री मति लीला सेन, कोषाध्यक्ष राधा सेन संरक्षक श्री मति उतरा सेन, सहित बड़ी संख्या में सेन समाज के लोग उपास्थित थे।

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button