केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने कहा – एक दूसरे का कद छोटा करना कांग्रेस की संस्कृति,, भूपेश बघेल के बयान पर किया पलटवार

केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने कहा – एक दूसरे का कद छोटा करना कांग्रेस की संस्कृति,, भूपेश बघेल के बयान पर किया पलटवार
तखतपुर। डिप्टी सीएम अरुण साव का कद छोटा करने वाले पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बयान पर तोखन साहू ने पलटवार किया। उन्होंने कहा, एक दूसरे का कद छोटा करना कांग्रेस की संस्कृति है। भारतीय जनता पार्टी में एक दूसरे को जोड़कर चलते हैं।
केंद्रीय राज्य मंत्री साहू ने कहा, मेरे जैसे सामान्य कार्यकर्ता का पंच से लेकर लोकसभा तक पहुंचना और मोदी के मंत्री मंडल में शामिल होना भाजपा में ही संभव है. भूपेश बघेल इस तरह की बाते करके कांग्रेस पार्टी की संस्कृति को बता रहे हैं. सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास ही भाजपा पार्टी का मूलमंत्र है.
केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार नगर पहुंचे तोखन साहू का जगह-जगह भाजपा कार्यकर्ताओं और सभी समाज के लोगों ने तोखन साहू को हार माला पहनाकर स्वागत किया. इस दौरान भाजपाइयों ने पटाखे फोड़कर केंद्रीय मंत्री बनाने की खुशी जताई.



