छत्तीसगढ़

यूथ हॉस्टल द्वारा फलों के पौधों का रोपण

धमतरी (प्रखर) मुजगहन के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में यूथ हॉस्टल की टीम ने प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी वृक्षारोपण के कार्यक्रम को संपन्न किया,इस अवसर पर विद्यालय के प्रांगण में फलों के पौधे लगाए गए,इस अवसर पर यूथ हॉस्टल के अध्यक्ष हुकुमचंद मिन्नी  उपाध्यक्ष मनीष चंद्राकर, चेयरमैन योगेश गुप्ता यूथ हॉस्टल स्टेट बॉडी से रमेश देव जी,विद्यालय के प्राचार्य  ऋषिकांत सिन्हा  एवम समस्त विद्यालय की टीम मौजूद थी कार्यक्रम के पर्यावरण समिति के चेयरमैन  सुबोध महावर जी ने बताया कि यूथ हॉस्टल पर्यटन के साथ-साथ पर्यावरण के लिए भी समर्पित रहता है तथा धमतरी के समस्त पर्यटक स्थल को विश्व के मानचित्र में एक अच्छी पहचान बनाने के लिए प्रतिबद्ध है चेयरमैन योगेश गुप्ता ने इस आगामी ट्रेक की जानकारी देते हुए बताया कि इस बार हम कुछ नए झरनों का भ्रमण करने चलेंगे जिनमे गजपल्ला प्रपात गौधस प्रपात अधियारखोल प्रपात एवम ओड झरना मुख्य हैं कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल की तरफ से गीता सिन्हा और नवीन साहू का उल्लेखनीय योगदान रहा।कार्यक्रम में धनंजय सोनकर, विश्वेश कोटवानी,अनिल साहेब,प्रोफेसर पी सी चौधरी सर,दीपमाला साहू, व्याख्याता चंद्रहास सिन्हा, बी एल बंजारे, नवीन कुमार साहू ,प्रमोद कमलवंशी ,राजकुमार सिन्हा, रविशंकर कौशिक ,गीता सिन्हा, उषा साहू ,तनु मनचंदा ,अनीता ध्रुव ,संगीता जाधव, किरण कमलवंशी ,जयंती साहू ,योगमाया देवांगन एवम समस्त यूथ हॉस्टल के सदस्य उपस्थित रहे।

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button