छत्तीसगढ़

कांग्रेस का विधानसभा घेराव, बड़ी संख्या में जुटे कांग्रेसियों का प्रदर्शन

कांग्रेस का विधानसभा घेराव, बड़ी संख्या में जुटे कांग्रेसियों का प्रदर्शन

रायपुर। पिछले छह महीने में जो अपराध हुए हैं, उनकी जवाबदेही तय करने का समय आ गया है। ये सरकार दिल्ली से चलती है, यहां लोगों को खबर ही नहीं है कि क्या होगा। यह बात छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट ने कांग्रेस के विधानसभा घेराव से पहले आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कही।

विधानसभा घेराव के लिए बारिश के बीच सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस नेता-कार्यकर्ता मंडी गेट सभा स्थल पहुंचे। मंच पर पीसीसी चीफ दीपक बैज, पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, पूर्व मंत्री अमरजीत भगत समेत कई पूर्व विधायक व पूर्व मंत्री मंच पर मौजूद थे।

सचिव पायलट ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस सरकार ने इस आंदोलन को रोकने की हर संभव कोशिश की है, लेकिन कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता डरने वाला नहीं है. इस सरकार को जवाब देने का समय आ गया है।

पायलट के पहले पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभा को संबोधित करते हुए सवाल किया कि हमारी सरकार में कलेक्टोरेट को कब जलाए हैं, आज यह घटना क्यों घट रही है. आज कोई थाना हो, लगातार भाजपा के गुंडा लोग थानेदार को भड़का रहे हैं. आज कोई पुलिस वाला संविधान और कानून के तहत काम नहीं कर रहा है.

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जो बलौदा बाजार में सफेद कपड़ा पहने थे, उसको माता-पिता के सामने मारा जाता था. गिरोधपुरी में घटना घटी थी. 17 तारीख को सीबीआई की जांच कराने की मांग की गई. अगर जांच होती तो घटना नहीं होती.

भूपेश बघेल ने कहा कि आज तक कभी ऐसी घटना नहीं घटी है. पहली बार यह घटना घटी है. भाजपा के लोग मंच पर थे, पुलिस के लोग क्यों नहीं कर रहे हैं पूछताछ. यहां के ठेकदार व्यापारी लोग काम नहीं कर पा रहे हैं. नशाबाजी बढ़ गई है. नशेड़ी लोग पीट-पीट कर आदिवासी युवक को मार रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि मंत्रियों के संरक्षण में यह हो रहा है. पूर्व विधायक हैं, बच्चे हैं. किसी को कानून की कोई चिंता नहीं है. जैतखांभ काट दी गई, लेकिन आज तक कोई गिरफ्तार नहीं हुआ है. महिला, आदिवासी, उद्योगपति, व्यापारी लोग डरे हुए हैं. विधानसभा में आज शून्यकाल में ये मुद्दा उठाया है. आज सत्र में इस पर चर्चा है, सदन और सड़क दोनों ही जगह लड़ाई होगी.

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button