छत्तीसगढ़
छग : उप मुख्यमंत्री के भतीजे की रानीदहरा जलप्रपात में डूबने से मौत

छग : उप मुख्यमंत्री के भतीजे की रानीदहरा जलप्रपात में डूबने से मौत
फ्रेंडशिप डे पर पिकनिक मनाने के दौरान हुआ हादसा
कवर्धा। रानीदहरा जलप्रपात में रविवार को छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव का भतीजा नहाने के दौरान लापता हो गया था। रेस्क्यू ऑपरेशन चलने के बाद आज तुषार साहू के शव को बरामद कर लिया गया है। यह पूरा मामला बोड़ला थाना के रानी दहरा गांव का है।
जानकारी के अनुसार तुषार साहू (21 वर्ष) रविवार यानी फ्रेंडशिप डे के दिन अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने रानी दाहरा जलप्रपात गया था और नहाने के दौरान युवक डूबा गया। सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची है और नदी में युवक की खोजबीन शुरू की लेकिन उसका कोई पता नहीं लगा। वहीं प्रशासन ने बड़े पैमाने पर अभियान चलाया और शव को बरामद कर लिया है।



