ओम प्रकाश बिल्ड मार्ट का शुभारंभ

धमतरी(प्रखर) अब आपको भवन निर्माण के लिए अलग-अलग सामानों के लिए अलग-अलग दुकानों में जरूर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। एक स्थान पर नींव से लेकर निर्माण तक की सारी सामग्री उपलब्ध होने जा रहा है ओम प्रकाश बिल्ड मार्ट में। हरियाली होटल के सामने रूद्री रोड में ओम प्रकाश बिल्ड मार्ट दुकान का भव्य शुभारंभ संपन्न होने जा रहा है। शनिवार को हवन,सुंदरकांड के साथ भव्य शुभारंभ संपन्न हुआ।15 सितम्बर को भोग साहब स्वरूची भोज भी रखा गया है।
ओमप्रकाश बिल्डमार्ट के संचालक कैलाश बख्तानी –
ने बताया कि उनके दुकान में नींव से लेकर निर्माण तक की सारी सामग्री जैसे छड़ ,सीमेंट, पेंट, प्लाईवुड, सेनेटरी आइटम, हार्डवेयर, टाइल्स सभी उपलब्ध है। सभी सामान रायपुर से भी कम दामों पर मिल जाएगा। लोग यदि घर बैठे कोटेशन चाहते हैं तो उनको व्हाट्सएप में मिल जायेगा। सामानों का घर पहुंच सेवा भी उपलब्ध है।
