छत्तीसगढ़
शिवपुराण कथावाचक पं.प्रदीप मिश्रा का छत्तीसगढ़िया परिधान से किया गया प्रीतेश गांधी द्वारा स्वागत



धमतरी(प्रखर) शिव पुराण कथा के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग पहचान रखने वाले पंडित प्रदीप मिश्रा का आगमन छत्तीसगढ़ की धरती पर स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में हुआ इस अवसर पर उनका स्वागत करते हुए छत्तीसगढ़िया परिधान से सम्मान सर्व गुजराती समाज छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतेश गांधी एवं नगर निगम के पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा द्वारा किया गया। ग़ौरतलब की पंडित मिश्रा जी शिव महापुराण कथा हेतु इस वर्ष में तीसरी बार छत्तीसगढ़ की धरती पर पहुंचे हुए हैं वर्तमान में 20 सितंबर से 24 सितंबर तक धमतरी जिला के समीपस्थ ग्राम कांटा कुर्रीडीह मे शिव महापुराण कथा का वृहद आयोजन किया गया है।