बुजुर्ग को कार चालक ने 20 मीटर घसीटा, सीसीटीवी फुटेज आया सामने

बिलासपुर। तखतपुर में एक सड़क हादसे में बुजुर्ग के घायल होने का मामला सामने आया है। एक कार चालक ने लापरवाही पूर्वक कार चलाते हुए बाइक सवार बुजुर्ग को रौंद दिया। हादसे में बुजुर्ग बुरी तरह घायल हो गया है। वहीं कार चालक मौके से फरार हो गया। हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
बताया जा रहा है कि तखतपुर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राज्यमार्ग बिलासपुर – मुंगेली के जोरापारा गांव के पास सड़क किनारे खड़ी कार को कार चालक लेकर मोड़ने की कोशिश करने लगा तभी बाइक वहां से गुजर रही बाइक की उससे टक्कर हो गई। बाइक पर दो लोग सवार थे, जिसमें से एक बुजुर्ग कार के नीचे आकर फंस गया। बुजुर्ग को बाइक सवार युवक ने बचाने की कोशिश भी की। मगर लापरवाह कार चालक रुका नहीं और बुजुर्ग को 20 मीटर तक घसीटकर ले गया और मौके से कार के साथ फरार हो गया। इस हादसे में बुजुर्ग बुरी तरह घायल है जिसका इलाज अस्पताल में जारी है। इस मामले में पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।