छत्तीसगढ़

महेश नवमी पर विशाल भंडारे का आयोजन, 8000 से ज़्यादा लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया

रायपुर। माहेश्वरी सभा अध्यक्ष संपत काबरा और महामंत्री कमल राठी माहेश्वरी युवा मंडल अध्यक्ष निलेश मूंधड़ा और सचिव जयंत मोहता ने बताया कि माहेश्वरी उत्पत्ति दिवस महेश नवमी पर्व पर सुबह महेश छात्रावास पर सर्वप्रथम भगवान महेश का रूद्र अभिषेक किया गया, जिसमें समाज के सभी वरिष्ठ जन माहेश्वरी युवा मंडल के अध्यक्ष निलेश मूंधड़ा, उपाध्यक्ष अंशुल लाखोटिया, मण्डल सदस्य रवि राठी और महिला समिति अध्यक्षा रमा बागड़ी ने भगवान महेश का अभिषेक किया तत्पश्चात सुबह 10:30 बजे से एचडीएन परिसर शास्त्री चौक, रायपुर पर मट्ठा वितरण किया गया। विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 8000 से ज़्यादा लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।

मुख्य अतिथि आबकारी मंत्री कवासी लखमा, विशिष्ट अतिथि कुलदीप जुनेजा, अमर परवानी अध्यक्ष छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स, उपस्थित रहे । अभिषेक माहेश्वरी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायपुर और क्राइम ने भंडारे में उपस्थित होकर लोगों को प्रसाद का वितरण किया। छत्तीसगढ़ प्रदेश माहेश्वरी युवा संगठन के प्रतिनिधि सागर बजाज भी सम्मिलित हुए। समाज के वरिष्ठ सदस्यों, महिलाओं, युवाओं और बच्चों में अभूतपूर्व उत्साह देखने को मिला।

इस आयोजन के संयोजक वैभव नत्थानी, वरुण नत्थानी, परेश भट्टर और ऋषि राज भूतड़ा थे। संस्था के अध्यक्ष निलेश मूंधड़ा एवं सचिव जयंत मोहता ने सभी के अभूतपूर्व सहयोग के लिए आभार प्रकट किया। माहेश्वरी सभा महिला समिति से अध्यक्ष प्रगति कोठारी, सचिव कल्पना राठी, संरक्षिका प्रतिभा नत्थानी, सुनीता लड्ढा, मधुलिका नत्थानी, शशि बागड़ी, संगीता चांडक, रमा मल, मधु राठी, शशी एंन मोहता, नीता लखोटिया, ज्योति सारंडा, नीलिमा लड्ढा, शशि आर मोहता, शशि बंग, शशिकाबरा, नंदा भट्टर, भावना मरदा, कविता दमानी, नीना राठी, शशि सारंडा। माहेश्वरी युवा मंडल से हर्ष राठी, CS संजय मोहता, मयूर राठी, जितेश मोहता, कृष्ण लखोटिया, ca दीपक राठी, सागर लखोटिया, Ca अमित राठी, मितेश तापड़िया, वरुण माहेश्वरी, प्रतिक लड्ढ़ा, सुनील मोहता, दीपक डागा, राज बागड़ी, सुमित मोहता, शेखर बागड़ी, सूरज लाहोटी, परीक्षित डागा, निखिल डागा, ca गिरीश टावरी, अतुल टावरी, राकेश सोमानी, अंशुल लखोटिया ने अपनी सक्रिय भूमिका अदा की। माहेश्वरी युवा मंडल (महिला समति) की अध्यक्षा रमा बागड़ी, सचिव ममता टावरी , प्रीति राठी, स्वेता संदीप राठी, चंचल राठी और सभी कार्यकारणी गण उपस्थित थे।

Author Desk

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button