छत्तीसगढ़

निगम कर्मचारी पर तलवारनुमा हथियार से हमला, आरोपी पुलिस गिरफ्त में


धमतरी(प्रखर) मंगलवार को निगम कर्मचारी टैक्स वसूली के लिए निकले थे।इसी बीच सल्हेवारपारा के ARI जलकर वसूलकर वापस लौट रहा था। तभी उनके ऊपर अचानक एक युवक ने हमला कर दिया।पुलिस ने उसे धर दबोचा है।


कन्हैया मंडावी पिता स्व. परदेशीराम मंडावी, उम्र 49 निवासी पोस्ट ऑफिस वार्ड ने बताया कि साल्हेवारपारा वार्ड का सहायक राजस्व निरीक्षक के पद पर नगर पालिक निगम धमतरी में कार्यरत है। मंगलवार  को साल्हेवारपारा वार्ड में राजत्त्व कर की वसूली के लिए वार्ड में गया था जहां से वापस आते समय दो अज्ञात युवकों ने चाकूनूमा हथियार से हमला कर दिया।जिससे उसके दाहिना हाथ के बाजू में चोट आई है।जान के भय से बिना उनके तरफ देखे व रूके मोटर सायकल चलाते हुए ऑफिस पहुंचा। बाद में वार्डवासियों ने बताया कि दोनों अज्ञात युवक वार्ड वासियों को भी डरा धमका रहे थे। ऑफिस पहुंचकर अपने अन्य कर्मचारियों को घटना की जानकारी दी। कर्मचारी साथियों के साथ दोनों अज्ञात युवकों के विरुद्ध एफ.आई.आर. दर्ज कराने थाना पहुंचा।
इस संबंध में नवयुक्त अधिकारी कर्मचारी संगठन के देवेश चंदेल ने बताया कि कन्हैया मंडावी ने 4 बजे  सूचना दी कि कोई अज्ञात धार हथियार से हमला कर दिया है। FIR दर्ज कराने पहुंचे। दोषियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
इस मामले में कोतवाली थाना प्रभारी राजेश मरई ने बताया कि रवि दीप नाम का युवक साल्हेवारपारा में तलवार नुमा हथियार लहराकर लोगों को डरा धमका रहा था।इसी बीच निगम कर्मचारी कन्हैया मंडावी भी उधर से गुजर रहा था जिससे उसके दाहिने कंधे पर हल्की चोट आई है।रवि दीप को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button