तेंदुआ ने की आदिवासी कमार महिला का शिकार , ग्रामीणों में दहशत का माहौल
उत्तर सिंगपुर वन परिक्षेत्र मोहंदी के मडेली गांव की घटना

पवन निषाद
मगरलोड(प्रखर) जिले में हाथी के साथ जंगली जानवर भोजन की तलाश में गांव में घुस रहे है। तेंदुआ ने गाय, कुत्ते, बकरी के साथ अब ग्रामीणों को अपना शिकार बना रहे है। तेंदूआ ने बीती रात्रि घर में सो रही आदिवासी कमार महिला को उठाकर अपना शिकार बना लिया। जिससे महिला की मौत हो गई। मिली जानकारी अनुसार उत्तर सिंगपुर वन परिक्षेत्र मोहंदी के मगरलोड सर्कल के ग्राम मडेली के कमार पारा निवासी सुखबती कमार पति रूपसिंग कमार उम्र 65 वर्ष अपने कच्ची मकान में अकेली रहता था। बीती रात्रि तेंदुआ ने घर से उठाकर 30 मीटर दूर झाड़ी में अपना शिकार बना लिया। शरीर के आधार भाग को खा लिया है। जिससे मौके पर ही मौत हो गई है। गुरुवार की सुबह मृतिका के भतीजा चंपेश कमार ने घटना की सूचना वन विभाग एवं पुलिस थाने को दी। इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है। सूचना पर रेंजर पंचराम साहू, डिप्टी रेंजर पीएल लहरें, वनरक्षक हरीश दुबे, चौकीदार पहुंचे। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया गया। रेंजर पंचराम साहू ने बताया परिवार को तात्कालिक 25000 रूपए की सहायता राशि दी गई ।