छग के नए डीजीपी को लेकर कवायद शुरू, तीन नाम का पैनल राज्य की ओर से केंद्र को भेजा गया

छग के नए डीजीपी को लेकर कवायद शुरू, तीन नाम का पैनल राज्य की ओर से केंद्र को भेजा गया
पैनल में अरुण देव,पवन देव और हिमांशु गुप्ता के नाम
रायपुर( प्रखर)। छत्तीसगढ़ में नए पुलिस महानिदेशक के चयन को लेकर कवायद शुरू हो गई है। राज्य सरकार ने तीन नाम का पैनल केंद्र सरकार को भेजा है। ताकि नए डीजीपी को लेकर समय से पहले सारी औपचारिकताएं पूरी हो सके।राज्य सरकार की ओर से भेजे गए पैनल में डीजी होमगार्ड अरुणदेव गौतम, डीजी एफएसएल पवन देव और डीजी जेल हिमांशु गुप्ता के नाम शामिल है। अब इन तीन नामों में से किसी एक पर अंतिम फैसला केंद्र सरकार को करना है। केंद्र सरकार चाहे तो पैनल से हटकर भी फैसला कर सकती है।
छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के बाद से ही डीजीपी पद को लेकर सरकार हमेशा पेशोंपेश में रही है। इसलिए इस बार सरकार ने समय से पहले ही नए डीजीपी के चयन को लेकर औपचारिकता शुरू कर दी है। वर्तमान डीजीपी अशोक जुनेजा का कार्यकाल 5 फरवरी को समाप्त हो रहा है। अशोक जुनेजा को सरकार दो बार सेवा वृद्धि का लाभ दे चुकी है। ऐसे में इस बार यह तय माना जा रहा है कि सरकार अशोक जुनेजा को और सेवावृद्धि देने के मूड में नहीं है।
जनवरी में तय हो जाएगा डीजीपी
प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार इस बार राज्य सरकार ने डीजीपी चयन को लेकर समय से पहले भागदौड़ शुरू कर दी है। इसलिए उम्मीद की जा रही है कि जनवरी महीने में नए डीजीपी के नाम पर मुहर लग जाएगी। वैसे अधिकांश लोगों का मानना है सरकार अपने प्रायरटी के मुताबिक ही डीजीपी नियुक्त करेगी और सरकार के सारे पैरामीटर में जेल डीजी हिमांशु गुप्ता फिट बैठते नजर आ रहे है। प्रशासनिक हलकों में भी नए डीजीपी को लेकर हिमांशु गुप्ता के नाम पर सुगबुगाहट चल रही है। ऐसे में आईपीएस अरुण देव गौतम,पवन देव और हिमांशु गुप्ता में से किसके नाम पर राज्य सरकार की सहमति मिलती है।यह तो आने वाला समय बताएगा।