छत्तीसगढ़
राजधानी में मिली किशोरी की लाश, जांच में जुटी पुलिस…

राजधानी में मिली किशोरी की लाश, जांच में जुटी पुलिस…
रायपुर। राजधानी के धरसीवा क्षेत्र से नए साल के दिन ही सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां रायपुर-बिलासपुर फोर लाइन के किनारे नाली में एक किशोरी का शव मिला है। आशंका जताई जा रही है कि किशोरी के शव को कार से बाहर फेंका गया है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर मृतिका के शव को पीएम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई है।
बता दें, राजधानी रायपुर समेत कई जगहों पर नए साल के उपलक्ष्म में 31 दिसंबर की रात कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था। वहीं नए साल के पहले ही दिन किशोरी की संदिग्ध मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। बीते साल भी धनेली में एक होटल के सामने, रोड किनारे तालाब में एक बच्ची का शव मिला था। फिलहाल रायपुर पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।